Professionalism tips : कई बार हम प्रोफेशनल लाइफ में अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां (mistakes of professional life) कर जाते हैं जिसके बारे में हमें पता नहीं होता है. इसका खामियाजा हमें बुरा भुगतना पड़ता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी अनप्रोफेशनल (unprofessional) बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको आपको कतई नहीं करना चाहिए ऑफिस लाइफ में. तो चलिए जानते हैं उसके बारे में.
प्रोफेशनल लाइफ में क्या ना करें
- सबसे पहली बात जब भी आपका सीनियर कुछ आपसे बोल रहा हो तो उसकी बात को बीच में ना काटें पहले उनकी बात को पूरा होने दीजिए. उसके बाद अपनी बात रखिए. अपनी बात को सही साबित करने के लिए आप दूसरी की बात को दबाएं नहीं.
- इसके अलावा दफ्तर हमेशा समय से पहुंचे. बार-बार देर से दफ्तर पहुंचने पर आपके बॉस की नजर में आप लेट लतीफ गिने जाएंगे.
- अगर कोई मीटिंग है ऑफिस में तो उसमें समय से पहुंचे. इसके लिए घर से थोड़ा जल्दी निकल जाएं. ताकि आप टाइमली मीटिंग में हों.
- इसके अलावा आप ऑफिस में कभी भी अपने निजी जीवन के बारे में बात करते हैं तो ये आपके लिए ठीक नहीं है. आप हर बात को लेकर शिकायत ना करें इससे आपके साथी ईरिटेट हो सकते हैं. इसलिए अपनी इस आदत को सुधारें.
- वहीं आपका ड्रेसिंग सेंस भी बहुत मायने रखता है. कभी भी ऑफिस में कैजुअल वियर में ना जाएं यह आपके प्रोफेशनल लाइफ पर बुरा असर डालता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.