Valentine's Day: गॉर्जियस लुक पाना चाहती हैं तो वैलेंटाइन्स डे के लिए Parineeti Chopra की ये बॉडीकोन ड्रेस है परफेक्ट

Valentine's Day के लिए Parineeti Chopra के इन लुक्स से आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Valentine's Day: परिणीति चोपड़ा के ये लुक्स इस दिन के लिए हैं बेस्ट.
Insta/parineetichopra

Valentine Day 2022: वैलेंटाइन डे आने को है और हवाओं में इश्क घुल गया है. वैलेंटाइन डे पर आप अपने लिए गॉर्जियस लुक की तलाश कर रही हैं तो बॉलीवुड दीवा परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के इस रेड लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. बॉलीवुड की बबली, बिंदास गर्ल परिणीति चोपड़ा का हर स्टाइल लाजवाब है. चाहे उनके ट्रडिशनल लुक हों या वेस्टर्न, हर अंदाज को वो नयापन देना जानती हैं. वैलेंटाइन डे के पहले परिणीति चोपड़ा का ये रेड लुक खूब पसंद किया जा रहा है. आइए, परिणीति के ऐसे ही गॉर्जियस स्टाइलिश लुक्स पर एक नजर डालते हैं. 

लाल रंग में कमाल परिणीति

इस स्लीक रेड बॉडीकॉन गाउन में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) का स्टनिंग लुक निखर कर आया है. स्ट्रेपलेस नेकलाइन और लेयर्ड कॉलर परिणीति चोपड़ा के इस गाउन को अट्रैक्टिव बना रहे हैं. इस लुक को और भी खूबसूरत बनाने के लिए एक्ट्रेस ने पोनीटेल बनाई है और मिनीमल ज्वैलरीज कैरी की है. डार्क आई और ग्लोइंग मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने अपने गॉर्जियस अपियरेंस को कंप्लीट किया है. 

ब्लैक लहंगे ने चुराया दिल

परिणीति चोपड़ा के एलिगेंट लुक की अक्सर चर्चा होती है. हाल ही में वे ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आई. उन्होंने ब्लैक कलर का लहंगा पहना था जिस पर गोल्डन फ्लोरल डिटेल्स थे. इसे एक्ट्रेस ने सॉलिड ब्लैक फुल स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर किया. इस ब्लैक आउटफिट के साथ उनका गोल्डन लेयर्ड नैकलेस इस लुक को और भी अट्रैक्टिव बना रहा है. परिणीति ने अपने बालों को ढीला रखा और विंग्ड आईलाइनर के साथ इस स्टाइल को कंप्लीट किया.

Advertisement

गुलाबी हुईं परिणीति

सॉलिड कलर की साड़ी को भी स्टाइलिश तरीके से कैरी करने का हुनर भी परिणीति चोपड़ा खूब जानती हैं. ट्रडिशनल साड़ी लुक से कुछ हटके उनका ये स्टाइल नाइट पार्टीज के लिए परफेक्ट है. लाइट पिंक कलर के इस रिब्ड साड़ी का रफल्ड बॉर्डर इसे और भी स्टाइलिश लुक दे रहा है. इस साड़ी को एक्ट्रेस ने फुल स्लीव सॉलिड पिंक ब्लाउज के साथ पेयर किया है. विंग्ड आईलाइनर और ब्लश मेकअप के साथ स्लीक मैटेलिक नेकलेस ने लुक को पूरा किया है.

Advertisement

वाइट चार्मिंग लुक

परिणीति चोपड़ा का मोनोक्रोम अटायर हर किसी को उन्हें पलट कर देखने के लिए मजबूर कर देता है. वाइट कलर के इस को- ओर्ड सेट में एक्ट्रेस का लुक क्लासी और एलीगेंट नजर आ रहा है. उन्होंने वाइट शर्ट पहनी है जिस पर लेसी डिटेल्स नजर आ रही है, इसकी डीप वी नैकलाइन और लॉन्ग स्लीव्स इसे और भी स्टाइलिश बनाती है. इस शर्ट को परिणीति ने सेम कलर के शरारा पैंट के साथ पेयर किया है. 

Advertisement

इस मोनोक्रोमेटिक ब्लेजर ड्रेस के साथ कट-आउट ब्रालेट पहन कर परिणीति चोपड़ा ने फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं. इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने कोई भी एक्सेसरीज कैरी नहीं की है, उनका ईजी मेकअप और वाईट नेल पेंट हाईलाइट हो रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
BMC Polls 2026 Update: वोट डालने पहुंचे Akshay Kumar, RSS Chief Mohan Bhagwat | BMC Elections 2026
Topics mentioned in this article