Sun burn में दही भी बहुत असरदार होती है.
Get Rid Of Sunburn And Tan: गर्मी के मौसम में लोग समर वैकेशन (summer vacation) खूब प्लान करते हैं. हालांकि गर्मियों के मौसम में यात्रा (trip) करने से आपके चेहरे की खूबसूरती पर थोड़ा विपरीत असर पड़ता है, क्योंकि इस दौरान लोग तेज धूप, गर्म हवाओं के संपर्क में ज्यादा आते हैं, जिससे चेहरा टैन (tanned face) और टायर्ड हो जाता है. ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खों (home remedies) से अपनी खोई हुई चमक (glowing skin) वापस पा सकते हैं, चलिए जानते हैं क्या है घरेलू उपचार.
ये आसान उपाय टैनिंग से देंगे छुटकारा | Home Remedies For Tanning
- एलोवेरा जेल स्किन के लिए रामबाण है. इसमें कई ऐसे तत्व होते हैं जो आपकी टैनिंग को खत्म करने में मदद करते हैं. बस आपको एलोवेरा को 15 से 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर रखना है, फिर ठंडे पानी से धो लें.
- सनबर्न में दही भी बहुत असरदार होती है. आपको चेहरे से लेकर गर्दन तक दही लगाकर छोड़ देना है. फिर 20 मिनट बाद इसे साफ पानी से धो देना है. इसके बाद आपका चेहरा बिल्कुल फ्रेश नजर आने लग जाएगा.
- दूध, दही और नींबू से टैनिंग में तुरंत राहत मिलती है. इसके लिए 2 चम्मच दूध, 1 चम्मच शहद और आधा नींबू का रस मिलाकर फेस पैक तैयार करके चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा लेना है. फिर सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें.
- दही और हल्दी भी चेहरे की टैनिंग हटाने में मदद करती है. इसके लिए 3 चम्मच दही लें और इसमें 1 चम्मच हल्दी मिला लें. इसके चेहरे से लेकर गर्दन तक में लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें, फिर साफ पानी से धो लें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
नीले रंग के आउटफिट में नज़र आईं श्रद्धा कपूर
Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB SPECIAL INTERVIEW: Trump के आने से अमेरिकी पंजाबी कितने खुश? जानें