Healthy Teeth: दांतों में जमा पायरिया जिद्दी होता है, लेकिन आपको कुछ आसान घरेलू उपायों से Pyorreheoa से छुटकारा मिल सकता है

Pyorreheoa Home Remedies: पायरिया की वजह से व्यक्ति को कई बार शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ जाता है. आप के साथ ऐसा ना हो इसलिए इन उपायों को आज से ही आजमाना शुरू कर दें.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Pyorreheoa से आसानी से निजात दिलाएंगे ये घरेलू उपाय.

Healthy Tips: सही तरीके से मुंह साफ नहीं करने से कई बार मुंह में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं. ऐसे में कई लोगों में पायरिया की शिकायत हो जाती है. मुंह से दुर्गंध, मसूड़ों से खून आना और दांतों का हिलना पायरिया के संकेत हो सकते हैं. पायरिया की वजह से मसूड़ों से खून आने लगता है, उसमें सूजन भी हो जाती है. साथ ही, कई बार इसकी वजह से दांतों में दर्द भी महसूस होता है. पायरिया (Pyorreheoa) की वजह से दांत पीले (Yellow Teeth) भी नजर आते हैं, मसूड़ों से निकलने वाला खून कई बार दांतों पर जम जाता है. ऐसे में पायरिया के मरीज कई बार शर्म के भी शिकार हो जाते हैं. आप इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ये घरेलू उपाय आपकी जरूर मदद करेंगे.

पायरिया के घरेलू उपाय | Home Remedies for Pyorrhoea 

नीम

नीम में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं. नीम (Neem) कीटाणुओं का खात्मा करने में काफी कारगर साबित होता है. पायरिया के इलाज के लिए आप नीम के पत्तों का रस निकाल लें और उसे मसूड़ों पर चारों तरफ लगा लें. लगभग 10-15 मिनट लगे रहने दें और फिर गुनगुने पानी से कुल्ला कर लें. नियमित रूप से इस नुस्खे को आजमाने से पायरिया (Pyorreheoa)को जड़ से खत्म किया जा सकता है.

हल्दी

किसी बर्तन में थोड़ा सा सरसों का तेल लें और उसमें आधा चम्मच के करीब हल्दी मिला लें. इस पेस्ट से सुबह और रात को खाने के बाद दांतों और मसूड़ों पर हल्के हाथों से मसाज करें. इसके बाद आपको हल्के गर्म पानी से कुल्ला कर लेना है, पायरिया दूर करने के लिए ये बेहतरीन उपाय है.

Advertisement

फिटकरी पाउडर

दांतों से जुड़ी किसी भी समस्या में फिटकरी बड़ी ही लाभकारी होती है. पायरिया (Payria) से निजात पाने के लिए आप फिटकरी को पहले तवे पर रख कर भून लें, अब इसका पाउडर बना लें. इस पाउडर से सुबह-शाम अपने मसूड़ों को मसाज करें, ऐसा करने से पायरिया के कारण हो रहे दांत दर्द में भी आराम मिलेगा.

Advertisement

नारियल-तिल का तेल

पायरिया (Pyorreheoa) को खत्म करने के लिए आप नारियल और तिल के तेल को बराबर-बराबर मिलाकर इससे मसूड़ों की मसाज करें. करीब 10 से 15 मिनट इसे मसूड़ों पर लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से कुल्ला कर लें.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

तेलुगू अभिनेत्री प्रगति का #UpYourGame वर्कआउट

Featured Video Of The Day
Lazarus Hacker Group: पहले लिया Kim Jong के मजाक का बदला, अब उड़ाए 300 Million Dollars के Japenese Bitcoins
Topics mentioned in this article