Travel tips : घूमने का बना रही हैं प्लान तो चले जाइए केरल के इन Hill stations, यहां जानिए उनके नाम

Snow fall : शिमला, नैनीताल और औली के अलावा भारत की कई और जगहें हैं जहां आप बर्फबारी का आनंद उठा सकते हैं. हम लेख में केरल की 5 जगहों के बारे में बातएंगे जहां का प्लान आप बना सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
वायनाड दक्षिण भारत का सबसे लोकप्रिय Hill station है, यहां पर आप स्केटिंग स्नो फ़ॉल का भरपूर आनंद उठा सकेंगे.

Hill stations : ठंड के मौसम में लोग बर्फबारी देखने के लिए उत्तराखंड, औली,शिमला, कश्मीर जैसी जगहों पर जाते हैं . ये सारी जगहें पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय है. स्नो फॉल के समय इन जगहों पर तो लोगों की भारी भीड़ होती है. कोई परिवार के साथ छुट्टियां मनाने आया होता है तो कोई दोस्त या फिर पत्नी के साथ. लेकिन भारत की कई और जगहें हैं जहां आप बर्फबारी का आनंद उठा सकते हैं. हम लेख में केरल की 5 जगहों के बारे में बातएंगे जहां पर भरपूर बर्फबारी (snow fall) का लुत्फ उठा सकेंगे.

केरल के हिल स्टेशन

  • वायनाड दक्षिण भारत का सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन है. यहां पर आप स्केटिंग स्नो फ़ॉल का भरपूर आनंद उठा सकेंगे. तो एक बार अपने परिवार के साथ जरूर जाएं.

  • वहीं, मुन्नार भी केरल के लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक है. समुद्र तल से 1700 मीं ऊंचाई पर यह खूबसूरत जगह स्थित है. यहां पर भी आपको एक बार जरूर जाना चाहिए.

  • वागामण भी केरल की खूबसूरत जगहों में से एक है. अगर आप हनीमून डेस्टिनेशन की तलाश में हैं तो ये जगह बेस्ट है आपके लिए. ये कपल्स के लिए बेस्ट प्लेस है.

  • पोनमुडी केरल के तिरवंतपुरम में स्थित है. ये हिल स्टेशन (hill stations) भी बहुत सुंदर नहीं है. यहां पर आप एक से बढ़कर एक एडवेंचर एक्टिविटीज कर सकते हैं. 

  • साइलेंट वैली भी जा सकती हैं घूमने के लिए. यहां पर आप घूमने के साथ-साथ रोचक गतिविधयों का भी आनंद उठा सकती हैं. इडुक्की भी आप जा सकती हैं. ये भी बहुत सुंदर है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan पर हमला करने वाला Mumbai के Thane से गिरफ्तार | BREAKING NEWS