Hair wash tricks: हर्बल वॉटर से हेयर वॉश करने से बालों का झड़ना टूटना होता है कम, बाल बनते हैं शाइनी और घने

Herbal water: आपके बाल में नेचुरल शाइन बना रहे इसके लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा, जिससे बालों के झड़ने और टूटने का डर नहीं रहेगा.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Herbal water से बाल धुलने से डैंड्रफ हो जाते हैं गायब.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हर्बल हेयर वॉश बाल का झड़ना करे कम.
  • इससे बाल में नेचुरल शाइन आता है.
  • रूसी की समस्या से मिलती है राहत.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Hair wash: सुंदर और घने बालों के लिए मार्केट में कई लुभावने केमिकल युक्त प्रोडक्ट मिल जाते हैं, जिससे आप हेयर वॉश करती हैं ये सोचकर की बालों को भरपूर पोषण मिलेगा, लेकिन परिणाम विपरीत होता है, बाल बेजान और रूखे पड़ जाते हैं. इसका कारण होता है हानिकारक केमिकल. ऐसे में हमें ऐसे प्रोडक्ट की तरफ रुख करना चाहिए जो, बालों को प्राकृतिक चमक (Natural hair shine) प्रदान करे. जिसमें हर्बल वाटर आपकी पूरी मदद करेगा. यह बाल की सेहत के लिए सबसे लाभकारी प्रोडक्ट है, तो चलिए जानते हैं 4 तरह के हर्बल वाटर (herbal water) जिससे हेयर वॉश करना (Hair wash) चाहिए. 

ये हैं हेयर वॉश हर्बल वाटर | Hair wash herbal water

नीम का पानी 

हेयर वॉश करने के लिए नीम का पानी बेस्ट है. इसमें फैटी एसिड, विटामिन ई, एंटीऑक्सीडेंट और कई अन्य पोषक तत्व मौजूद होते हैं. यह बालों को मुलायम करता है और झड़ना भी रोकता है.

रोजमैरी वाटर 

इस हर्बल वाटर में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो सिर में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है. इससे हेयर ग्रोथ अच्छी होती है, साथ ही स्कैल्प में होने वाली खुजली और रूसी से भी छुटकारा मिलता है. 

कैमोमाइल वॉटर 

यह पानी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है. साथ ही इसमें एंटीसेप्टिक गुण भी होते हैं. यह भी आपको डैंड्रफ और स्कैल्प संबंधित परेशानियों से निजात दिलाता है. 

हार्सटेल का पानी 

यह हर्बल वाटर भी बालों का झड़ना टूटना कम करता है. इसमें सिलिका पाया जाता है जो कोलेजन के उत्पादन को बढ़ावा देता है. 

हर्बल वाटर कैसे बनाएं | how to make herbal water

आपको बता दें कि हर्बल वाटर बनाने के लिए एक बर्तन में जड़ी बूटियां रखें और उनके ऊपर गरम पानी डाल दें , फिर 4 घंटे के लिए छोड़ दें. इसके बाद जड़ी बूटियों को छानकर पानी से अलग कर दें. अब पानी में सेब का सिरका मिलाएं आप चाहें तो एसेंशियल ऑयल भी मिला सकती हैं. अब आपका हर्बल वाटर तैयार है बाल धुलने के लिए. इसी तरह आप ऊपर बताए गए सभी हर्बल वॉटर तैयार कर सकती हैं.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

रानी मुखर्जी जुहू में आईं नजर


 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: बाहुबली के गढ़ में गरजा Yogi का बुलडोजर! Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article