Deepika Padukone के हाल्टर नैक आउटफिट्स हैं डेट पर जाने के लिए परफेक्ट, इन टिप्स की मदद से आप भी कर सकती हैं इन्हें आसानी से कैरी

Deepika Padukone के इन हाल्टर नैक आउटफिट्स को आप डेट नाइट या कॉकटेल पार्टी में भी बेझिझक पहनकर जा सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Deepika Padukone हाल्टर नैक आउटफिट्स में अक्सर नजर आती हैं.

Deepika Padukone Looks: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का फैशन सेंस उनके स्टाइलिश आउटफिट्स से साफ झलकता है. वे जिस भी ड्रेस को पहनती हैं उसमें कुछ न कुछ खास जरूर होता है, चाहे उसका कलर हो, डिजाइन हो या ट्रेंड के हिसाब से साथ में पहनी जूलरी और एक्सेसरीज हों. आज हम दीपिका के हाल्टर नैक (Halter neck) आउटफिट्स के बारे में बात करने वाले हैं, साथ ही साथ आपको वो टिप्स भी बताएंगे जिनकी मदद से आप भी बेहद आसानी से स्टाइल के साथ इस तरह की ड्रेसेस या टॉप्स को पहन सकती हैं. ये आउटफिट्स डेट (Outfits for date) पर जाने के लिए परफेक्ट हैं. ये आपको कभी भी बेसिक लुक नहीं देंगे और आप खूबसूरत भी दिखेंगी.

यह भी पढ़ें- Holashtak 2022: कब से लग रहे हैं होलाष्टक, होलिका दहन तक इन शुभ कार्यों को करने की होती है मनाही

Advertisement

मिलो मारिया की इस रेड बॉडीकोन ड्रेस में दीपिका (Deepika Padukone) का लुक किसी सुपरमॉडल से कम नहीं लग रहा है. इस ड्रेस का हाल्टर नैक दीपिका के कंधों की शेप को उभार रहा है और गले को डिफाइन कर रहा है. ये लैटेक्स ड्रेस कैरी करना आसान नहीं है. इसे आपको ब्रालेस पहनना होगा. इसके अंदर आप ब्रा की जगह पर आने वाली टेप का इस्तेमाल कर सकती हैं. किसी भी तरह की लेयरिंग इस ड्रेस का लुक खराब कर देगी, इसलिए इसके अंदर आप कुछ मोटा नहीं पहन सकतीं.

Advertisement

Advertisement

इस हाल्टर नैक टॉप को दीपिका (Deepika Padukone) ने जींस के साथ पहना है. इसे पहनने के लिए आपको सिर्फ दो चीजों का ख्याल रखना है. पहली, आप इसपर स्टिक ऑन ब्रा या पैचेस का इस्तेमाल कर सकती हैं, दूसरी कि आप जो भी चुनें वो सीमलेस होना चाहिए. फ्रंट से इस टॉप में किसी तरह की लाइन उभरी हुई अच्छी नहीं दिखेगी.

Advertisement

दीपिका की ही तरह आप इस तरह के फ्रिल हाल्टर नैक टॉप को पहन सकती हैं. इस टॉप को जब पहनें तो बालों को दीपिका की तरह ऊपर बांधें. खुले बाल इस टॉप पर नहीं जंचेंगे. इसके साथ आप स्ट्रापलेस ब्रा आसानी से कैरी कर सकती हैं.

आलिया भट्ट स्‍टारर गंगूबाई का ट्रेलर कैसा लगा? जवाब में रणबीर कपूर ने ये किया

Featured Video Of The Day
Punjab Municipal Corporation Elections: पंजाब नगर निगम चुनाव में AAP-Congress का दबदबा
Topics mentioned in this article