प्रेशर कुकर में कभी नहीं पकानी चाहिए ये 4 चीजें, वरना पेट हो जाएगा खराब

कुछ चीजों को प्रेशर कुकर में पकाना सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता है. इन चीजों को प्रेशर कुकर में  पकाने से उनका टेस्ट और लुक तो खराब होता ही है वे सेहत के लिए भी नुकसानदायक हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
कुकर में ये चीजें बनाने से बचें, वरना हो जाएंगे बीमार.

Foods which never cook in Pressure Cooker: आमतौर पर भारतीय घरों में प्रेशर कुकर (Pressure Cooker) किचन में इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे सामान्य किचन अप्लायंस है. प्रेशर कुकर का यूज जल्द खाना बनाने के लिए किया जाता है. इस अप्लायंस ने लोगों का जीवन बहुत आसान कर दिया है. इसका उपयोग खाने को पकाने से लेकर बेकिंग या स्टीमिंग तक, किया जाने लगा है. हालांकि कुछ खास तरह की चीजों को प्रेशर कुकर में बनाना सेहत (Health) के लिए अच्छा नहीं माना जाता है. कुछ चीजों को प्रेशर कुकर में पकाने से उनका टेस्ट और लुक तो खराब होता ही है वे सेहत के लिए भी नुकसानदायक हो सकता है. आइए जानते हैं कौन सी चीजों को भूलकर भी प्रेशर कुकर में नहीं पकाना चाहिए (Foods which never cook in Pressure Cooker) और उससे क्या नुकसान हो सकता है.

बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति वित्त मंत्री को खिलाते हैं दही-चीनी, जानिए इस मिश्रण में छिपे हैं सेहत से जुड़े कौन से 5 फायदे

फूड आइटम जिन्हें कभी भी प्रेशर कुकर में नहीं पकाना चाहिए (Foods which never cook in Pressure Cooker)

बींस 

बींस में लेक्टिन पाया जाता है और यह कुछ हद तक टॉक्सिन होता है. अगर यह सही तरीके से नहीं पकाया जाए तो इससे डाइजेशन से संबंधित परेशानी होने का खतरा रहता है. बींस को प्रेशर कुकर में पकाने से बचना चाहिए.

Advertisement

Photo Credit: iStock

डेयरी प्रोडक्ट्स

दूध, दही और क्रीम जैसी चीजों से तैयार किए जाने वाले डिशेज को भी प्रेशर कुकर में नहीं पकाना चाहिए. इन चीजों को पकाने के लिए हीट पर कंट्रोल की बहुत ज्यादा जरूरी होता है और प्रेशर कुकर में हीट बहुत ज्यादा होती है जिससे डिश के खराब होने का खतरा रहता है. 

Advertisement

पास्ता 

पास्ता बनाने के लिए कूकर का यूज नहीं करना चाहिए. प्रेशर कुकर में पास्ता के ओवर कुक होने का खतरा रहता है और डिश टेस्टलेस हो सकती है. 

Advertisement

आलू 

आलू की सब्जी को प्रेशर कुकर में बनाना हानिकारक हो सकता है. प्रेशर कुकर में बनने वाली बहुत ज्यादा हीट आलू में मौजूद नेचुरल शुगर को और ज्यादा गर्म कर देती है, जिससे इसके पोषक तत्वों कम हो जाते हैं. इसके साथ ही बॉयल्ड आलू में अधिक मात्रा में एंटी न्यूट्रिएंट्स होते हैं, जो बॉडी को सही ढंग से पोषक तत्व देने में नाकाम होते हैं. 

Advertisement

फ्रिटर्स और फ्राइड फूड्स 

कुरकुरे और कुरकुरे फ्रिटर्स या फ्राइड फूड्स को प्रेशर कुकर में पकाने से बचना चाहिए. ढक्कन खोलकर भी इन्हें कुकर में पकाएंगे तो भी परिणाम उम्मीद के मुताबिक नहीं होंगे. प्रेशर कुकर भाप में खाना पकाने के लिए तैयार किया गया अप्लायंस होता है. इस अप्लायंस में डीप-फ्राइड फूड्स पकाने से उसका टेस्ट और कुकिंग का अनुभव खराब होने का खतरा रहता है. 

मछली 

मछली से बनने वाली डिशेज को भी प्रेशर कुकर में नहीं पकाना चाहिए. मछली को प्रेशर कुकर में पकाने से उसमें मौजूद न्यूट्रिएंट्स और ओमेगा-3 फैटी एसिड्स समाप्त हो जाते हैं और मछली को डाइट में शामिल करने से होने वाले फायदे नहीं मिलते है. ऐसे में अगर मछली को प्रेशर कुकर में पकाकर खाया जाए तो उसका कोई फायदा नहीं होगा. 

Photo Credit: iStock

पालक और पत्तेदार सब्जियां 

पालक समेत अन्य पत्तेदार सब्जियों को भी प्रेशर कुकर में नहीं पकाना चाहिए. इन पत्तेदार सब्जियों को प्रेशर कुकर में पकाने उसमें मौजूद ऑक्सालेट्स घुल सकते हैं, जिससे किडनी स्टोन हो सकता है. इसके साथ ही और उनका रंग और स्वाद खराब हो सकता है. 

चावल 

अधिकतर लोग चावल को कुकर में पकाते हैं. हालांकि, ऐसा करने सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. दरअसल, चावल को कुकर में पकाने पर उसमें से स्टार्च एक्रिलामाइड निकलता है जो हेल्थ के लिए नुकसानदेह होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: कहने को 1 फरवरी, लेकिन Middle Class को आज मिला मोदी सरकार से असली New Year Gift!