आपके हर मेकअप लुक को जानदार बनाएंगे ये आईशैडो पैलेट

इन अमेज़िंग आईशैडो पैलेट के साथ बाय-बाय कहें ब्लैंड मेकअप लुक्स को.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
आपके लुक को ये आईशैडो पैलेट देंगे परफेक्ट टच; फोटो: iStock

हमारे पास चाहें कितना ही मेकअप का सामान क्यों न हो, पर जब बात आईशैडो पैलेट्स की आती है तो हम उन्हें न नहीं कह पाते. हो सकता है कि आपका मेकअप लुक बहुत अच्छा हो और आप खूबसूरत भी लग रही हों लेकिन बिना आई मेकअफ के आपका मेकअप स्टेटमेंट बिल्कुल अधूरा है. अगर आपको ग्लैम लुक चाहिए, वो भी बिना किसी झंझट के तो आपको न्यूट्रल आईशैडो पैलेट को अभी अपनी किट में शामिल कर लेना चाहिए. अगर आपको इन आईशैडो पैलेट में आपका सही शेड मिल गया है तो आपको बेहतरीन आई मेकअप लुक पाने से कोई नहीं रोक सकता. ये आईशैडो आपको दिन में मैट फिनिश देंगे तो वहीं रात के लिए शाइनी और ग्लॉसी लुक आपके आई मेकअप में चार चांद लगा देंगे. हम आपके लिए बेस्ट न्यूट्रल आईशैडो पैलेट्स लेकर आए हैं जिसे आपको अभी अपने ब्यूटी शेल्फ में शामिल करना चाहिए. 

कुछ चुनिंदा न्यूट्रल आईशैडो पैलेट सिर्फ आपके लिए

इन न्यूट्रल आईशैडो पैलेट के साथ आपकी आंखें करेंगी शाइन. 

1. Sugar Cosmetics Blend The Rules Eyeshadow Palette

सुगर कॉस्मेटिक्स का ये आईशैडो पैलेट स्मज प्रूफ है, यह क्रीज़ फ्री फिनिश देता है. इसमें मैट और मेटैलिक शेड्स होते हैं जो आपको हर दूसरे दिन नया मेकअप लुक देने में मदद करते हैं. 

2. Manish Malhotra Beauty By MyGlamm 9 In 1 Eyeshadow Palette

यह स्टनिंग आईशैडो पैलेट 9 सुंदर कॉन्ट्रास्टिंग शैड्स के साथ आता है और यह एक स्ट्रोक में ही आसानी से आंखों पर लग जाता है. यह इज़ी ब्लैंडेबल भी है. 

Advertisement

3. Maybelline New York The Blushed Nudes Eyeshadow Palette

यह आईशैडो पैलेट अलग-अलग रंगों में 12 शेड्स के साथ आता है, जो लंबे समय तक स्किन पर टिका रहता है. यह मिक्स एंड मैच मेकअप लुक के लिए परफेक्ट है. 

Advertisement

4. Swiss Beauty Ultimate 9 Color Eyeshadow Palette

नौ अलग-अलग रंगों के साथ आने वाला यह आईशैडो पैलेट हाईली पिगमेंटेड है और यह आपको सुपर स्मूद फिनिश देता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
US-Iran Nuclear Tension: Iran ने Trump की Bomb बरसाने की धमकी पर दिखाई आंख-US से Direct Talks बेकार
Topics mentioned in this article