मेकअप को पूरा करती हैं ये ब्राउन काजल पेंसिल

ये ब्राउन कलर काजल पेंसिल आपके रेगुलर मेकअप में चार-चांद लगा देंगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
ये ब्राउन काजल हैं बेस्ट; Image credit: iStock

मेकअप करने की कला में आप चाहें कितने ही माहिर क्यों न हो लेकिन आप अगर अपनी आंखों के मेकअप को गंभीरता से नहीं लेते तो आपका अपने पूरे चेहरे पर मेकअप करना बेकार है. आप चाहें कैसा भी मेकअप कर लें, अगर आपने आंखों में काजल नहीं लगाया है तो आपका मेकअप अधूरा ही रहेगा. इतना ही नहीं अगर आप मेकअप न करके सिर्फ काजल की पतली सी लेयर अपनी आंखों में लगा लेती हैं तो भी आपका चेहरा खिल उठता है.  अब वो ज़माना नहीं रहा जब सिर्फ काले रंग के काजल का चलन हुआ करता था, आज की ग्लैमरस दुनिया में काजल कई रंगों में मिल जाता है, लेकिन हम बात करेंगे ब्राउन काजल पेंसिल की जो आपकी आंखों को स्मोकी बना देगी, जिससे आप और भी ज़्यादा सुंदर दिखेंगी.

इन ब्राउन काजल को मेकअप किट में ज़रूर शामिल करें

ये ब्राउन काजल आपकी दिनचर्या को और भी हसीन बना देंगे.

1. Plum Natural Brown Coloured Kajal

इस काजल में अरंडी का तेल और प्राकृतिक विटामिन-ई होता है. इसे आप आसानी से संवेदनशील आंखों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

वेगन

क्योंकि इस काजल में जेल लाइन मैट फॉर्मूला होता है, इसलिए इसे आप आसानी से आंखों पर अप्लाई कर सकती हैं.

Advertisement

2. Colorbar Smoky Brown Coloured Kajal

यह काजल मैट फिनिश के साथ मखमली और सॉफ्ट टेक्सचर में आता है. यह वॉटरप्रूफ होता है और इंटेंस कलर भी देता है.

Advertisement

वॉटरप्रूफ

इस काजल की खासियत ये है कि इसका टिप आपको आंखों में एक सटीक रेखा खींचने में मदद करेगा. आंखों को स्मोकी इफेक्ट देने के लिए  यह स्मज स्पंज के साथ आता है.

Advertisement

3. Lakme Eyeconic Brown Coloured Kajal

यह काजल पेंसिल फॉर्मेट में आता है, यह वाटरप्रूफ, स्मज प्रूफ होता है साथ ही ये आपको एक बेहतरीन फिनिश देता है.

Advertisement

लम्बे समय तक

क्योंकि यह पेंसिल फॉर्मेट में आता है, इसलिए इसे लगाना बेहद आसान है, इसका ट्विस्ट-अप फॉर्म आसानी से आपको काजल अप्लाई करने में मदद करता है.

4. Sugar Cosmetics Brown Coloured Kajal

ये काजल मैट फिनिश के साथ आता है. यह ट्रांसफर प्रूफ होता है साथ ही लंबे समय तक आंखों पर बरकरार रहता है.

पैराबेन मुक्त

यह काजल उच्च पिगमेंटेशन देता है, इसलिए आपकी आंखें लंबे समय तक चमकती रहती हैं.

5. Disguise Cosmetics Brown Coloured Kajal

यह काजल 100% वेगन (शाकाहारी) काजल है जो एक स्मूद ग्लाइड फैक्टर के साथ आता है. यह पहली बार में ही आपको हाई इंटेंस कलर भी देता है.

मैट फिनिश

यह मेकअप प्रोडक्ट आप दो तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं. चाहें आप इसे काजल के रूप में लगा सकती हैं या इसे आईलाइनर की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Pakistan का क्या है इलाज? 4 दिग्गजों से समझिए | Hum Log | NDTV India
Topics mentioned in this article