नवजात शिशु के बाल अगर इस ट्रिक से धोएंगी तो नहीं होगी एलर्जी, बच्चा भी खूब करेगा एंजॉय

Parental: छोटे बच्चे का बाल धोनें में नई मांओं को बहुत मुश्किल होता है. ऐसे में यहां कुछ ट्रिक्स बताए गए हैं जिससे आपको बहुत मदद मिलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Parenting tips: नवजात शिशु का बास धुलते समय पहले सिर पर पानी डालें.

Parenting tips: मां बनने के बाद आपके जीवन में बड़ी जिम्मेदारी जुड़ जाती है. और जब आप पहली बार मां बनी हों तो चीजों को समझने में थोड़ा समय लगता है. असल में नवजात बच्चे को संभालना बहुत बड़ा टास्क होता है क्योंकि, वह बोल के अपनी परेशानी बता नहीं सकता है, ऐसे में वह किसी भी तकलीफ में होता है तो अपनी फीलिंग रोकर एक्सप्रेस करता है. उस दौरान आपको समझना पड़ता है कि उसको क्या दिक्कत है. ऐसा कई मौकों पर होता है. सबसे बड़ा काम होता है बच्चे को नहलाना. इस समय कभी बच्चे के नाक में आंख में पानी चला जाए तो उसका रोना बंद नहीं होता है. ऐसे में नई मां को समझ नहीं आता है कि वह इस स्थिति में क्या करे. तो चलिए जानते हैं बच्चे का बाल धोते (baby hair wash tips) समय किन ट्रिक्स को अपनाएं.

बच्चे को नहलाने के टिप्स | tips to wash hair baby 

  • सबसे पहले बच्चे के बाल को करें गिला उसके बाद अपनी  हथेली पर शैंपू लेकर दोनों हथेलियों में मिलाकर बालों पर लगा दें. साथ ही आप कुछ खिलौने बाथरूम में रख दें ताकि उसको देखकर उसका मन बहला रहे.
  • उसके स्कैल्प को हल्के हाथों से साफ करें क्योंकि बच्चे की स्किन बहुत नाजुक होती है. बच्चे को नहलाते वक्त आप उससे बात करें या गाना गाएं ताकि वह बहले.
  • इसके अलावा बच्चे के सिर पर पानी इस तरह डालें की उसकी आंख और नाक में न जाए.
  • इसके बाद कॉटन की सॉफ्ट तौलिए से शरीर को पोछ लें. बहुत देर तक उसे गिला न रखें. 
  • बेबी का हेयर वॉश करने से पहले बालों में उसके तेल लगा दें ताकि, बालों में सॉफ्टनेस रहे शैंपू लगाने के बाद ड्राई न हो जाए.
  • बच्चों के स्कैल्प को वॉश करने के लिए स्पंज का इस्तेमाल करें.


अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

कान्स की जूरी में शामिल दीपिका पादुकोण ने अपने परिधानों से जीते दिल
 

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे नागा संन्यासी, 17 साल से जटा पर बना रखी है शिवलिंग
Topics mentioned in this article