घूमने-फिरने के साथ कमाना भी चाहते हैं तो ये हैं बेस्‍ट ऑप्‍शन, शौक के साथ कमाएं लाखों

Travel  Jobs: आप भी अगर ऐसे ही घुमक्कड़ हैं या सैर सपाटा पसंद करते हैं, तो अपने इस शौक को आसानी से जॉब में भी बदल सकते हैं. इंडिया में ही ऐसे बहुत से ट्रैवल जॉब्स हैं जो आपको घूमने फिरने का मौका भी देते हैं और उसके लिए अच्छा पे भी करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
अब तो टूर पैकेज तैयार करने वाली कई एजेंसी टूर गाइड के लिए भी पोस्ट निकालती हैं.

Travel Jobs In India: रोज नाइन टू फाइव की जॉब या नौ घंटे की नौकरी करने के बाद सबको लगता है कि एक वीकेंड तो ऐसा होना चाहिए जब खुलकर घूमे और मौज करें. लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जो इस डेस्क जॉब से बंध कर रह ही नहीं पाते. उनका मन तो होता कि बस रोज घूमने का मौका मिले. बैग भी कुछ इस तरह पैक रहता है कि वीकेंड मिलते ही ट्रेन, बस या प्लेन में सवार होकर निकल पड़ते हैं घूमने (Travel Jobs Option In India) के लिए. आप भी अगर ऐसे ही घुमक्कड़ हैं या सैर सपाटा पसंद करते हैं, तो अपने इस शौक को आसानी से जॉब में भी बदल सकते हैं. इंडिया में ही ऐसे बहुत से ट्रैवल जॉब्स (Travel Jobs For Freshers) हैं जो आपको घूमने फिरने का मौका भी देते हैं और उसके लिए अच्छा पे भी करते हैं. खास बात ये है कि आप इन्हें पार्ट टाइम, फुल टाइम या फिर फ्री लांस बेसिस (Travel Vlogger Kaise Bane) पर भी कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं ऐसी कुछ जॉब्स के बारे में.

कोबरा पोज और चक्रासन रोज करें इस समय, दवाई के ब‍िना भी थायराइड से म‍िलेगी राहत

ट्रैवल व्लॉगर (Travel Vlogger)

  • सोशल मीडिया के दौर में ट्रैवल व्लॉगिंग एक अच्छा जॉब बनकर उभरा है.
  • इस जॉब की खासियत ये है कि आप अपनी मर्जी से कर सकते हैं. जब चाहें और जहां चाहें वहां घूमने जा सकते हैं और वीडियो बना सकते हैं.
  • ऐसे वीडियोज में आमतौर पर उस जगह की देखने लायक स्पॉट्स, आने जाने के तरीके और होटल्स की अवेलेबिलिटी पर ज्यादा फोकस किया जाता है.
  • सोलो ट्रैवल व्लॉगर की तरह बहुत से लोग काम करते हैं.
  • इसमें सोशल मीडिया पर मिलने वाले हिट्स और पेड प्रमोशन के जरिए तगड़ी कमाई की जा सकती है.

टूर गाइड (Tour Guide)

  • ये जॉब्स ज्यादातर हिस्टोरिक और हेरिटेज प्लेसेज के पास मिलती है.
  • लाल किला, ताजमहल जैसी जगहों को समझने के लिए लोग अक्सर टूर गाइड की मदद लेते हैं.
  • अब तो टूर पैकेज तैयार करने वाली कई एजेंसी टूर गाइड के लिए भी पोस्ट निकालती हैं.
  • टूर या ट्रैवल गाइड को एजेंसी की तरफ से ही रहने, खाने और ठहरने का खर्च भी दिया जाता है.

इवेंट कॉर्डिनेटर (Event Coordinator)

  • ये एक  ऐसा काम है जिसकी डिमांड बीते कुछ सालों में बहुत तेजी से बढ़ी है.
  • शादी, पार्टी जैसे फंक्शन से लेकर बड़ी बड़ी कॉर्पोरेट  और पॉलिटिकल मीट्स तक के लिए इवेंट कॉर्डिनेटर रखे जाते हैं.
  • ये प्रोग्राम्स या मीट जहां भी होती हैं इवेंट कॉर्डिनेटर को वहां ट्रेवल करना ही होता है.
  • उनकी सैलरी, रुकने, ठहरने का खर्च इवेंट ऑर्गेनाइजिंग कंपनी ही उठाती है.

पायलट या एयर होस्टेस (Pilot Or Air Hostess)

  • ये काम तो कई सालों से पॉपुलर हो चुका है. हवाई सफर में ट्रैवल का मजा भी है और थ्रिल भी है.
  • पायलट बनकर देश विदेश की सैर करना तो आसान होता ही है, आसमान के बीच प्लेन उड़ाने का भी मौका मिलता है. साथ ही बेहतरीन सैलरी भी मिलती है.
  • इसी तरह एयर होस्टेस को भी एक जगह से दूसरी जगह जाने का मौका मिलता है. गैलरी और पर्क के मामले में ये पेशा भी अच्छा होता है.

इंटरनेशनल बिजनेस कंसल्टेंट (International Business Consultant)

  • ये एक लग्जरी किस्म की ट्रैवल जॉब कही जा सकती है.
  • जिसमें देश विदेश के बड़े बिजनेस मैन और फर्म्स के साथ मिलने जुलने का मौका भी मिलता है.
  • काम बड़ा है तो सैलरी भी उसी हिसाब से मिलती है.

क्रूज शिप डायरेक्टर (Cruise Ship Director)

  • पानी की लहरों पर सैर करना पसंद है तो ये काम आपके लिए परफेक्ट हो सकता है.
  • इस काम में किसी भी क्रूज पर इवेंट, क्विज, गेम, थीम पार्टीज जैसे इवेंट ऑर्गेनाइज करने की जिम्मेदारी मिलती है.
  • आप बेहतरीन क्रूज शिप डायरेक्टर साबित होते हैं तो आपको लग्जरी क्रूज से भी अच्छे ऑफर्स मिल सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh के Gwalior में Reels बनाने के चक्कर में धमाका, युवक-युवती गंभीर रूप से घायल
Topics mentioned in this article