इस जन्माष्टमी अगर आप ला रहे हैं लड्डू गोपाल को अपने घर, तो ले आएं सुंदर झूले, यहां देखिए डिजाइन

Janmashtami jhula : जन्माष्टमी में सबसे ज्यादा क्रेज होता है लोगों में झूला सजाने (jhula) का बच्चे इसको लेकर बहुत उत्साहित रहते हैं. ऐसे में हम आपके लिए यहां पर कुछ झूलों की डिजाइन लेकर आए हैं, जो आपको पसंद आएंगी. तो चलिए देखते हैं लड्डू गोपाल के झूलों की डिजाइन.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Jhula for kanha : जन्माष्टमी पर इन झूलों से सजाएं अपने मंदिर को.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • घोड़े वाला झूला है सुंदर बहुत.
  • सिंहासन वाला पालना भी है बहुत इंप्रेसिव.
  • टोकरी वाला पालना भी है बहुत सुंदर.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Laddu gopal palna : जन्माष्टमी को बस एक दिन शेष है ऐसे में लोगों ने घर में लड्डू गोपाल के लाने की तैयारी और तेज कर दी है. घर में लड्डू गोपाल को प्रसाद चढ़ाने के लिए लोगों ने मेन्यू तैयार कर लिया है. मंदिर में साज सजावट और लाइट लगनी शुरू हो गई है. इसमें सबसे ज्यादा क्रेज होता है लोगों में झूला सजाने (jhula) का बच्चे इसको लेकर बहुत उत्साहित रहते हैं. ऐसे में हम आपके लिए यहां पर कुछ झूलों की डिजाइन लेकर आए हैं, जो आपको पसंद आएंगी. तो चलिए देखते हैं लड्डू गोपाल के झूलों की डिजाइन.

लड्डू गोपाल के झूलों की ये रहीं डिजाइन

ये लड्डू गोपाल का झूला टोकरी वाला देखने में बहुत सुंदर है. इसमें लड्डू गोपाल को रखने से उनकी शोभा में चार चांग लग जाएंगे.


गद्दी वाला ये लड्डू गोपाल का झूला बहुत सुंदर है. इसमें पिंक कलर के रंग से सजाया गया है जो बहुत इंप्रेसिव है.

Advertisement

रंग बिरंगे फूलों से सजा ये पालना भी बहुत सुंदर है. इसे आप लाकर मंदिर की शोभा बढ़ा सकती हैं.

मेटल वाला ये झूला भी लड्डू गोपाल के लिए बेस्ट है. इसमें लाल रंग की दरी बिछाकर श्रीकृष्ण को स्थापित कर सकती हैं.

Advertisement


घोड़ो वाली पालकी भी बहुत सुंदर है. इसे भी आप घर में ला सकती हैं. यह भी बेस्ट पालना है.

Advertisement


मीनाकारी वाला ये झूला भी लड्डू गोपाल के लिए बेस्ट है. इसकी मल्टी कलर में कारीगरी बहुत सुंदर है. 

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Commonwealth Games 2030 के लिए India की तैयारी शुरु, NDTV से PT Usha और Raghuram Ayyar की खास बातचीत