आप घर की बड़ी बेटी हैं तो जरूर होंगी आपमें ये खूबियां, जिम्मेदार बनाती हैं घर की ये चुनौतियां उन्हें

Eldest Daughter traits : एलडेस्ट डॉटर सिंड्रोम को भले ही साइकेट्रिक कंडीशन के रूप अब तक भले ही पहचाना नही गया है लेकिन अधिकतर घरों में बेटी के बड़ी बहन बनते ही उसे कुछ ऐसी स्थितियों का सामना करना पड़ता है जिसका उस पर काफी गहरा प्रभाव पड़ता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Older sibling traits : बड़ी बहन है तेा इन चुनौतियां करती होंगी सामना.

Eldest Daughter Syndrome: एलडेस्ट डॉटर सिंड्रोम  (बड़ी बहन की परेशानी )को भले ही साइकेट्रिक कंडीशन के रूप अब तक भले ही पहचाना नही गया है लेकिन अधिकतर घरों में बेटी ( Daughter) के बड़ी बहन ( Elder Sister) बनते ही उसे कुछ ऐसी स्थितियों का सामना करना पड़ता है जिसका उस पर काफी गहरा प्रभाव पड़ता है. हालांकि यह असर देश, संस्कृति (Tradition), परिवार के अनुसार अलग अलग हो सकता है. आइए जानते हैं बड़ी बहन को क्या क्या चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.

दिनभर लैपटॉप और फोन देखकर थक गई हैं आंखें, आज से इस तरह से करें स्क्रीन टाइम कम, फिर नहीं होगी परेशानी

एग्जांपल सेट करने का प्रेशर

अधिकतर घर परिवार में बड़ी बहन पर अपने छोटे भाई बहनों के लिए एग्जांपल सेट करने का प्रेशर होता है. यह पढ़ाई से लेकर बिहेवयिर तक पर लागू होता है. इस प्रेशर के कारण बड़ी बहन को लगता है कि उसे हमेशा रोल मॉडल की तरह पेश आना है.

काम की अपेक्षा

अधिकतर घर परिवार में बड़ी बहन से घर के कामों में मदद, भाई बहन की देखभाल की अपेक्षा रहती है. यहां तक कि आगे चलकर उनसे पेरेंट की देखभाल की भी अपेक्षा की जाती है. इन अपेक्षाओं के कारण बड़ी बहन कभी कभी प्रेशर फील करने लगती हैं.

कम आजादी

पहले बच्चे के समय माता पिता ज्यादा देखभाल के साथ साथ अनुशासन और नियम भी ज्यादा सक्ष्ती से लागू करते हैं जिससे घर की बड़ी बच्ची को कम आजादी मिलती है. बाद के समय माता पिता दूसरों बच्चों के साथ काफी हद तक लचीला व्यवहार अपना लेते हैं.

छोटे भाई बहन से परेशानी

छोटे भाई बहन की उम्र कम होने के कारण पेरेंट उनके प्रति अतिरिक्त सावधान रहते हैं और उनका रुख ज्यादा ममता चवाला होता है जबकि बड़ी बहन से त्याग की अपेक्षा रखी जाती है. उससे छोटे भाई बहन के लिए कई बार अपनी पसंद की चीजों से भी समझौता करना पड़ता है.

मेंटल हेल्थ

लंबे समय तक पेरेंट का  सारा ध्यान और प्यार दुलार अकेले पाने के बाद बड़ी बहन को ये चीजें छोटे भाई बहन से बांटने के कारण एंग्जायटी और डिप्रेशन से गुजरना पड़ सकता है जिसका असर उसकी मेंटल हेल्थ पर हो सकता है.

Advertisement

Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: मिट गई उद्धव और राज ठाकरे के बीच की दूरियां?
Topics mentioned in this article