मेकअप को पॉइंट पर रखेंगे ये अमेज़िंग काजल लाइनर्स

आपका ब्यूटी शेल्फ इन काजल लाइनर्स के बिना अधूरा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
इन काजल लाइनर्स को अभी अपनी मेकअप किट में शामिल करें; Image Credit: iStock

चाहें आप लाइट मेकअप की दीवानी हों या फिर आपको मेकअप के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद हो, आपकी मेकअप किट में कुछ ज़रूरी मेकअप प्रोडक्ट का होना बेहद ज़रूरी है, और काजल लाइनर्स सबसे जरूरी मेकअप प्रोडक्ट है जिसे आपको ज़रूर अपनी मेकअप किट में रखना चाहिए. काजल लाइनर लंबे समय तक टिके रहते हैं और मेकअप को एक खूबसूरत फिनिश देते हैं. खैर, आपको इन काजल लाइनर्स को ढूंढने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि हम आपके लिए कुछ बेहतरीन काजल लाइनर्स लेकर आए हैं. चाहें आपको किसी के साथ डेट पर जाना हो या फ्रेंड्स के साथ कैजुअल मीटिंग हो, ये काजल आपके मेकअप लुक को एक परफेक्ट फिनिश देंगे.

कुछ चुनिंद बेस्ट काजल लाइनर्स सिर्फ आपके लिए

अभी इन काजल लाइनर्स को अपनी मेकअप किट में शामिल करें.

1. Colorbar Just Smoky Kajal Eyeliner

मैट फिनिश के साथ इस पेंसिल आईलाइनर में पेंसिल टिप है जो आपके लिए इसे अप्लाई करना सुपर आसान बनाता है. यह वाटरप्रूफ, नॉन-ट्रांसफरेबल है और 12 घंटे तक चलता है. 

2. Sugar Cosmetics Stroke Of Genius Heavy-Duty Kohl

यह एक हाई-इंटेसिटी काजल है जो स्मूद और क्रीमी टेक्स्चर देता है. इसका वैक्स बेस्ड फॉर्मूला इसे 8 घंटे तक बनाए रखता है.

Advertisement

3. Lakmé Eyeconic Kajal

यह एक स्मूद प्रूफ काजल है जो ट्विस्ट-अप फॉरमेट के साथ आता है. यह 22 घंटे तक रहता है, यह लॉन्ग लास्टिंग फिनिश देता है. 

Advertisement

4. The Body Shop Matte Kajal

मैट फिनिश के साथ आने वाला बॉडी शॉप का स्टिक फॉर्म काजल क्रूल्टी फ्री है और यह आपके डेली मेकअप लुक के लिए एकदम सही है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Agra Shop Collapse: आगरा के आवास विकास में बड़ा हादसा, भर भराकर गिरी दुकान
Topics mentioned in this article