ये अमेज़िंग डैंगलर इयररिंग्स आपकी लुक में लगाएंगे चार चांद

इन शानदार डैंगलर इयररिंग्स के साथ यूनिक स्टाइलिश स्टेटमेंट बनाएं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
ट्राई करें ये डैंगलर इयररिंग्स; फोटो: iStock

हर ओकेजन पर परफेक्ट दिखने के लिए आप तरह-तरह के आउटफिट पहनती हैं लेकिन आपकी हर लुक बिना एक्सेसरीज़ के अधूरी है. डैंगलर इयररिंग्स हर वॉर्डरोब की ज़रूरत होती हैं, लेकिन जब स्टाइलिश स्टेटमेंट बनाने की बात आती है, तो बेसिक एक्सेसरीज़ हमारे काम की नहीं होती, इसलिए फैशन में ग्लैम का तड़का जोड़ने के लिए डैंगलर इयररिंग्स की ज़रूरत होती है. स्लीक डिज़ाइन, अधिकतम स्टाइल और भी बहुत कुछ, डैंगलर इयररिंग्स किसी भी आउटफिट में जान डाल देते हैं. चाहें आपका सिम्पल मोनोक्रोम एथनिक कुर्ता सेट हो या एक शानदार हाई स्ट्रीट लुक, हमारे पास आपके कलेक्शन के लिए यहां बेस्ट झुमको की लिस्ट है. 

आपने कलेक्शन में जोड़ें यह अमेज़िंग डैंगलर इयररिंग्स 

इन डैंगलर इयररिंग्स के साथ अपनी लुक को करें कम्पलीट.

1. Accessorize London Billie Statement Drop Earrings

यह इयररिंग्स ड्रॉप इयररिंग स्टाइल में आती है और इन पर एम्बेडेड स्टोन्स के साथ डेंगलर शेप है. इसे कैरी करना बेहद आसान है.

2. Zaveri Pearls Ethnic Dangler Earrings for Women

ये इयररिंग्स ड्रॉप इयररिंग्स स्टाइल के साथ आते हैं और इनमें पर्ल वर्क और स्टोन वर्क होता है, जिससे यह आपके एथनिक लुक को परफेक्ट बनाते हैं. 

Advertisement

3. YouBella Jewellery Dangler Earrings For Girls and Women

इन इयररिंग्स में एक स्क्वायर स्टड और चेन डिटेलिंग है, जो इसे स्टनिंग बनाता है. इसे आप हर आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं.

Advertisement

4. Total Fashion Earrings

स्लीक स्टाइल के साथ, इन इयररिंग्स में डैंगलर स्टाइल है और ये छोटे बीड हैंगिंग के साथ आते हैं जो इन्हें एथनिक टच दे रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
West Bengal Teacher Recruitment Scam: बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर BJP लेकर प्रदर्शन
Topics mentioned in this article