Oily Skin पर काबू पाने के लिए बेस्ट हैं ये 9 घरेलू उपाय, बदलते मौसम में आएंगे बेहद काम

Oily Skin को कंट्रोल करने में मदद करते हैं ये उपाय. हफ्ते में 2 से 3 बार अपनाने पर ही मिलने लगेगा स्किन के एक्सेस ऑयल से छुटकारा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Oily Skin से एक्सेस ऑयल हटाने में मदद करेंगे ये उपाय.

Skin Care: चेहरे पर सीबम के ज्यादा बनने से स्किन ऑयली हो जाती है. सीबम स्किन के लिए बुरा नहीं होता, ये आपकी स्किन में नमी बनाए रखता है लेकिन इसके बहुत ज्यादा प्रोड्यूस होने पर चेहरे पर तेल दिखने लगता है. चेहरे पर बार-बार जमा ऑयल पसीने जैसा दिखता है और आप जितनी बार अपना चेहरा धोते हैं ये उतना ज्यादा प्रोड्यूस होता है. इसलिए सिर्फ चेहरा धो लेना ही काफी नहीं होता. आपको अपनी स्किन का ऑयल कंट्रोल (Oil Control) करने के लिए कुछ उपाय जरूर आजमाने चाहिए जो ऑयली स्किन (Oily Skin) पर बेहद असरदार हैं.

ऑयल स्किन पर काबू पाने के 9 उपाय | 9 Remedies to Control Oily Skin

  1. चारकोल फेस पैक या फेस मास्क को हफ्ते में एक या दो बार लगाने पर आपकी स्किन का एक्सेस ऑयल (Excess Oily) कंट्रोल में आ जाएगा. इसे हफ्ते में दो बार से ज्यादा ना लगाएं वरना आपकी स्किन का ऑयल बैलेंस बिगड़ जाएगा.
  2. चेहरे पर ज्यादा ऑयल होने से एक्ने या फुंसियों की समस्या भी हो जाती है. शहद चेहरे पर लगाने से बैक्टीरिया भी खत्म होते हैं और ऑयल भी.
  3. अगर ऑयली स्किन पोंछ-पोंछ कर स्किन इरिटेटिड हो गई है तो एलोवेरा जेल लगाएं, ये स्किन को ठंडक देता है.
  4. टमाटर के रस को ओट्स में मिलाकर चेहरे पर लगाएं. ये फेस मास्क (Face Mask) ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद होता है.
  5. लैक्टिक एसिड स्किन के लिए फायदेमंद होता है. लस्सी में लैक्टिक एसिड की अच्छी मात्रा होती है. इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें.
  6. चेहरे से एक्सेस ऑयल हटाने के लिए नींबू का रस चेहरे पर लागाएं. इस हफ्ते में सिर्फ दो बार ही लगाएं नहीं तो आपका चेहरा जरूरत से ज्यादा ड्राई हो सकता है.
  7. बादाम को घिसकर शहद में मिलाकर स्क्रब (Scrub) करना ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद होता है.
  8. अंडे का सफेद भाग स्किन को टाइट भी करता है और एक्सेस ऑयल को भी स्किन से हटा देता है.
  9. अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ऑयली है तो बाहर कहीं स्किन से ऑयल हटाने के लिए आप ब्लोटिंग पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे चेहरे पर हल्के से डैब करने पर ये ऑयल को सोख लेता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

महिला ने साड़ी में बांधकर बेटे को 10वीं मंज़िल से लटकाया

Featured Video Of The Day
Pilibhit में खालिस्तान के तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद कैसे खुल गई Pakistan की पोल?
Topics mentioned in this article