Urine Infection से बचना है तो इन 7 आदतों को आज से ही अपना लें, ये उपाय दूर रखेंगे UTI से आपको

Urine Infection: ज्यादतर महिलाएं यूरिन इन्फेक्शन से पीड़ित हो जाती हैं. ये कुछ ऐसी आदतें हैं जो आपको इन UTI से बचाए रखेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Urin Infection से बचना चाहते हैं तो ये उपाय आपके लिए ही हैं.

Home Remedies: यूरिन इन्फेक्शन (Urine Infection) या यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन ( Urinary Tract Infection) महिलाओं को मूत्रमार्ग में होने वाला इन्फेक्शन है जो मूत्रनली में बैक्टीरिया और संक्रमण के कारण होता है. इस इन्फेक्शन के लक्षणों में जलन होना, पेट के निचले हिस्से में दर्द, खुजली होना, मटमैले रंग का पेशाब आना आदि शामिल है. आम जीवन में ऐसी कई छोटी-मोटी गलतियां होती हैं जिनके चलते ये इन्फेक्शन होता है. इसलिए अगर आप कुछ अच्छी आदतें अपना लेंगी तो इस समस्या से बच सकती हैं. आइए जानें कि ये आदतें कौन-सी हैं.

इन आदतों से नहीं होगा यूरिन इन्फेक्शन | How to Avoid Urine Infection 

  1. ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की आदत डालें. शरीर में पानी की कमी होने से आपका मूत्राशय भी प्रभावित होता है.
  2. अंडरगार्मेंट्स को रोजाना बदलें. अक्सर दो या तीन दिन तक ना नहाने के चलते लोग अंडरगार्मेंट्स नहीं बदलते. ऐसे में बैक्टीरिया (Bacteria) पनप सकते हैं. इसलिए रोजाना कपड़े बदलने की आदत अपनाएं.
  3. सेक्स (Sex) करने के तुरंत बाद हमेशा पेशाब करें. इससे संक्रमण का थोड़ा सा भी खतरा हुआ तो टल जाएगा.
  4. कभी भी ज्यादा समय तक पेशाब न रोकें.
  5. इंटीमेट हाइजीन (Intimate Hygiene) के प्रोडक्ट्स केमिकल युक्त होते हैं जिनसे आपकी योनि का पीएच लेवल बिगड़ सकता है. ऐसे किसी प्रोडक्ट को बिना डॉक्टर की सलाह कभी इस्तेमाल ना करें.
  6. पेशाब करने के बाद हल्के पानी से त्वचा साफ करने की आदत डालें.
  7. योनि के पास की त्वचा को आगे से पीछे की तरफ साफ करें, पीछे से आगे की तरफ नहीं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

आलिया भट्ट स्‍टारर गंगूबाई का ट्रेलर कैसा लगा? जवाब में रणबीर कपूर ने ये किया

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं
Topics mentioned in this article