Kriti Sanon के ये 5 हेयरस्टाइल आपको देंगे कूल और स्टाइलिश लुक, इन्हें बनाना है बेहद ईजी

Celebrity hair style : कृति सेनन के बाल बनाने का ढंग बहुत ही आसान और कंफर्ट फील कराने वाला है. ऐसे में हम उनकी कुछ चुनिंदा हेयर स्टाइल के बारे में बता रहे हैं जिसकी मदद से आपको एक कूल और स्टाइलिश लुक मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Easy hair style : सेंटर पार्टीशन हेयर स्टाइल है एवरग्रीन.

Kriti Sanon hair style : बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन का ड्रेसिंग सेंस तो जबरदस्त है ही उसपर उनका हेयरस्टाइल भी कुछ कम नहीं. अपनी खूबसूरत ड्रेसेज से कृति बड़ी-बड़ी हीरोइन को टक्कर तो देती ही हैं साथ में उनके बालों का स्टाइल भी लोगों को खूब पसंद आता है. उनके बाल बनाने का ढंग बहुत ही आसान और कंफर्ट फील कराने वाला है. ऐसे में आपको यहां पर कुछ चुनिंदा हेयर स्टाइल के बारे में बता रहे हैं जिसकी मदद से आपको एक कूल और स्टाइलिश लुक मिलेगा. 

सेंटर पार्टीशन लुक

इसमें आप देख सकती हैं कृति ने वन साइड शोल्डर ड्रेस के साथ बालों को साइड पार्टीशन में ओपन कर रखा है. जो सबसे आसान और एवरग्रीन हेयरस्टाइल है. इसको किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं.

वेवी लुक

इसमें आप देख सकती हैं कृति ने अपने बालों को वेवी लुक दिया हुआ है. इसमें उन्होंने अपने बालों को एक साइ़ड कैरी किया हुआ है. यह हेयर स्टाइल उनको ग्लैमरस दिखाने के लिए परफेक्ट है.

बन हेयरस्टाइल

Advertisement

यह हेयर स्टाइल भी बहुत आसान है. इसमें आपको अपने पूरे बालों को लेकर बन बना लेना है. फिर देखिए कैसे आप कूल और फंकी नजर आती हैं.

स्पोर्टी लुक 
Advertisement

टू साइड ब्रेड आपको एक स्पोर्टी लुक देने में मदद करेगा. इसे भी बनाने में आपको आसानी होगी. यह जिम और योगा के लिए एक परफेक्ट हेयर स्टाइल है.

वन साइड ब्रेड
Advertisement

कृति का यह हेयर स्टाइल भी आपको बहुत कंफर्ट फील कराने वाला है. इसे आप किसी शॉर्ट या ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ बना सकती हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Sun Tanning को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर

Featured Video Of The Day
PM Modi का Delhi वासियों को तोहफा, झुग्गी से Flat तक, Ashok Vihar में 1675 परिवारों का सपना साकार!
Topics mentioned in this article