यह 5 एंटी-एक्ने सीरम रखेंगे आपकी स्किन को पिंपल से दूर और देंगे आपको ग्लोइंग स्किन

यह अमेजिंग सीरम आपकी स्किन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

एक्ने की प्रॉब्लम सब ने किसी न किसी स्टेज में ज़रूर देखी होगी, वहीं यह हार्मोनल चेंज, स्ट्रेस, मौसम में बदलाव और बहुत कुछ ब्रेकआउट के कारणों से भी हो जाते हैं. बाजार में भी एक्ने को ठीक करने के बहुत से प्रोडक्ट आते हैं, लेकिन इन प्रोडक्ट से या तो हमारे पिंपल बढ़ जाते हैं, या इन पर कोई असर ही नहीं होता. साथ ही एक्ने अपने साथ और भी परेशानियां लेकर आता है, जैसे डार्क स्पॉट, पिगमेंटेशन, ब्लैकहेड्स और भी बहुत. ऐसे में हमने आपकी मदद करने के लिए बेस्ट सीरम की एक लिस्ट तैयार की है, जो आपके एक्ने से लड़ने में आपकी मदद करेगा, साथ ही आपके फेस पर एक ग्लो भी देगा. यह सीरम आपके एक्ने और उनसे जुड़ी सारी परेशानियों को खत्म कर देगा. 

इन बेस्ट और जरूरी सीरम के साथ अपने जिद्दी एक्ने को कहें गुडबाय 

1.Oziva Anti Acne Serum

ओज़िवा का यह एंटी-एक्ने सीरम एक्ने और ब्लैकहेड्स को कम करने में मदद करता है. यह स्किन को नुकसान से बचाने में मदद करता है और उम्र बढ़ने के संकेतों को कम करने में भी मदद करता है. यह टी ट्री की अच्छाइयों से भरपूर है, जो डेड स्किन से छुटकारा पाने में भी मदद करता है.

BUY HERE

2.Earth Rhythm Niacinamide Face Serum

यह सीरम नियासिनमाइड के गुणों से भरपूर है, जो आपकी स्किन को किसी भी परेशानी से लड़ने में मजबूत करता है. साथ ही यह स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है और साथ-साथ आपकी स्किन को कोमल और प्लम्प भी बनाता है.

Advertisement

BUY HERE

3. SKIVIA Anti-Acne Mini Face Serum with Niacinamide & Tea Tree Oil

यह सीरम एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-माइक्रोबियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-एजिंग गुणों के साथ आता है, जो एक्ने और सूजन जैसी स्किन प्रॉब्लम से निपटता है. यह सेबम उत्पादन को भी कंट्रोल करने में मदद करता है और एक्ने या पिंपल के निशान को हल्का करता है, जिससे आपको क्लियर और इवन टोन स्किन मिलती है. 

Advertisement

BUY HERE

4. Minimalist 17% Azeclair (Azelaic Acid) Serum For Acne

मिनिमलिस्ट का यह सीरम एक्ने को कम करने में मदद करता है और स्किन को शांत और ठीक करने में भी मदद करता है. यह दाग-धब्बों जैसी स्किन प्रॉब्लम को भी दूर करता है, जिससे आपको एक इवन टोन स्किन मिलती है. यह सुपर लाइटवेट है और इसका लाइटवेट फार्मूला आपके लिए इसे लगाना आसान बनाता है.

Advertisement

BUY HERE

5. WOW SKIN SCIENCE Anti Acne Face Serum

वाओ साइंस का यह सीरम टी ट्री ऑयल, नीम की पत्ती के तेल और कैवियार लाइम फ्रूट एक्सट्रेक्ट की अच्छाइयों से भरपूर है, जो आपको सभी स्किन प्रॉब्लम से डील करने में मदद करता है. यह स्किन की इलास्टिसिटी में सुधार करता है. यह सीरम आपकी स्किन के लिए बेस्ट रहेगा. 

Advertisement

BUY HERE

Featured Video Of The Day
Jalaun Doctor Cigarette Treatment: बच्चे का सर्दी जुकाम मिटाने के लिए डॉक्टर ने पिलाई सिगरेट | UP
Topics mentioned in this article