बच्चों की परवरिश में की गईं ये 4 गलतियां पेरेंट्स और बच्चों के बीच बना देती हैं दूरियां, जानिए क्या हैं वो पेरेंटिंग मिस्टेक्स

जब भी आपका बच्चा कोई उपलब्धि हासिल करता है या कोई खास खेल जीतता है, तो आपको उसे प्रोत्साहित करना चाहिए और उसके प्रयासों की प्रशंसा करनी चाहिए.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Parenting tips :  पेरेंटिंग सबसे चुनौतीपूर्ण अनुभवों में से एक है.माता-पिता द्वारा बच्चों की परवरिश में गलतियां करना आम बात है. ये गलतियां सीखने की प्रक्रिया का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें पहचानना और सुधारना आपके पेरेंटिंग सफर को बहुत बेहतर बना सकता है. यहां, हम पांच आम पेरेंटिंग गलतियों का पता लगाएंगे और उनसे बचने के तरीके के बारे में भी जानकारी साझा करेंगे.  चेहरे पर नजर आने लगी हैं झुर्रियां, लटक गया है चेहरा तो Nutritionist की बताई ये स्पेशल टॉनिक कर दीजिए पीना शुरू

ओवर प्रोटेक्टिव नेचर

अगर आप अपने बच्चों को लेकर ज्यादा ओवरप्रोटेक्टिव हो जाते हैं, तो फिर बच्चा अपने आपको बधा हुआ महसूस करता है. उसको फिर आपकी ओवरकेयरिंग बंदिश लगने लगती है. इससे बच्चे का सोशल डेवलपमेंट नहीं पाता है. जिसके चलते आपके और बच्चे के बीच बहस छिड़ जाती है.

होमवर्क उनका न करें

यह महत्वपूर्ण है कि आप अपने बच्चे के साथ बैठें जब वे अपना होमवर्क कर रहे हों, लेकिन आपको उनके सभी सवालों या समस्याओं को हल नहीं करना चाहिए. अपने बच्चे को विषय में अपना दिमाग लगाने दें और उन्हें खुद ही समस्या हल करने दें. उनका होमवर्क करके आप उनको अपने ऊपर बहुत ज्यादा निर्भर कर रहे हैं. 

बहुत कंट्रोल न करें

आपको अपने बच्चे को अपने निर्णय खुद लेने देने चाहिए और उन्हें हर बार यह नहीं बताना चाहिए कि उन्हें क्या करना है. एक अभिभावक के रूप में, आपका काम उनका मार्गदर्शन करना है, न कि उनके द्वारा लिए गए हर निर्णय को नियंत्रित करना. लोग अपनी गलतियों से सीखते हैं, और जब आपका बच्चा कोई निर्णय लेता है, चाहे वह अच्छा हो या बुरा, दिन के अंत में वह उससे सीखेगा.

बढ़ा चढ़ा कर तारीफ न करें

जब भी आपका बच्चा कोई उपलब्धि हासिल करता है या कोई खास खेल जीतता है, तो आपको उसे प्रोत्साहित करना चाहिए और उसके प्रयासों की प्रशंसा करनी चाहिए. लेकिन ध्यान रखें कि उसकी उपलब्धियों को बढ़ा-चढ़ाकर न बताएं. उसकी सफलता की सराहना करें और उसे बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करें. जब वह कोई गलती करे तो उसकी गलतियों को भी बताएं और उसे अनदेखा न करें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन है इस तारीख को, राखी बांधने का सही समय जानिए पंडित से

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Assembly Elections: अलगाववादियों से समझौता नहीं: BJP | NDTV India
Topics mentioned in this article