Uric Acid Treatment At Home: शरीर में जब यूरिक एसिड का स्तर बढ़ जाता है, तो जोड़ों में दर्द और सूजन की समस्या आने लगती है. ऐसा तब होता है जब डाइट में प्यूरीन की मात्रा अधिक होती है और किडनी इसे सही तरीके से बाहर नहीं निकाल पाती. अधिक यूरिक एसिड (How To Control Uric Acid) धीरे-धीरे क्रिस्टल के रूप में जोड़ों में जमा होने लगता है, जिससे हाथों और पैरों में असहनीय दर्द हो सकता है. हाई यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए सबसे जरूरी है कि खानपान पर ध्यान दिया जाए. सर्दियों के मौसम में कई तरह की हरी पत्तेदार सब्जियां और औषधीय पत्तियां मिलती हैं, जो हेल्थ के लिए फायदेमंद होती हैं. इनमें कुछ विशेष पत्तियां भी शामिल हैं, जिनकी चटनी बनाकर खाने से यूरिक एसिड (Natural Ways to Reduce Uric Acid in Body) का स्तर कम किया जा सकता है. इन पत्तियों में एंटी-इंफ्लेमेटरी और डिटॉक्सिफाइंग गुण होते हैं, जो शरीर से टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करते हैं. नियमित रूप से इनकी चटनी का सेवन करने से जोड़ों के दर्द और सूजन में राहत मिल सकती है. इसके अलावा, बैलेंस्ड डाइट, पर्याप्त पानी पीना और फिजिकल एक्टिविटी से भी यूरिक एसिड (Tips to Reduce Uric Acid Levels) को नियंत्रित किया जा सकता है. अगर आप यूरिक एसिड की समस्या से परेशान हैं, तो इन पत्तियों से बनी चटनी को अपनी डाइट में शामिल करें और अपनी हेल्थ को ठीक करें.
मेनोपॉज के कारण बढ़ रहा है वजन तो ये 5 तरीके आजमाइए, घटने लगेगा वेट
लहसुन के पत्तों की चटनी (Garlic Leaves Chutney)
लहसुन के पत्तों से बनी चटनी में मौजूद एलिसिन नाम का कंपाउंड यूरिक एसिड के स्तर को कम करने में मदद करता है. इसके अलावा, लहसुन में नेचुरली एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. जो जोड़ों के दर्द और सूजन को कम करने में सहायक हो सकते हैं. लहसुन पाचन तंत्र को भी मजबूत बनाता है, नियमित रूप से लहसुन के पत्तों की चटनी का सेवन करने से शरीर डिटॉक्स होता है और मेटाबॉलिज्म बेहतर बनता है. अगर आप हाई यूरिक एसिड की समस्या से परेशान हैं, तो अपने आहार में लहसुन के पत्तों की चटनी को शामिल करें.
पुदीने की चटनी से करें यूरिक एसिड कंट्रोल (Mint Leaves Chutney For Control Uric Acid)
पुदीना एक औषधीय गुणों से भरपूर हर्ब है, जो शरीर में बढ़े हुए यूरिक एसिड के लेवल को कम करने में सहायक हो सकता है. इसमें आयरन, पोटेशियम और मैगनीज की भरपूर मात्रा होती है. साथ ही यह विटामिन ए और फोलेट का भी अच्छा स्रोत है. पुदीने से बनी चटनी का नियमित सेवन करने से शरीर में प्यूरीन की मात्रा नियंत्रित रहती है. इसके डिटॉक्सिफाइंग गुण शरीर से टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकालने में कारगर होते हैं, जिससे जोड़ों के दर्द और सूजन में राहत मिल सकती है.
अगर आप यूरिक एसिड की समस्या से जूझ रहे हैं, तो अपनी डाइट में पुदीने की चटनी को शामिल करें. यह न केवल स्वादिष्ट होती है, बल्कि पूरी हेल्थ को बेहतर बनाने में भी मददगार साबित हो सकती है.
धनिया की चटनी है फायदेमंद (Coriander Leave Chutney For Uric Acid)
धनिया की पत्तियों से बनी चटनी यूरिक एसिड के लेवल को कंट्रोल कर सकते हैं. इसके नेचुरल डाइयूरेटिक गुण (शरीर से ज़्यादा पानी और नमक बाहर निकालने की क्षमता) शरीर से टॉक्सिक को बाहर निकालने में मदद करते हैं, जिससे ब्लड में यूरिक एसिड का लेवल सामान्य बना रहता है. धनिया में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण गाउट से जुड़ी सूजन और जोड़ों के दर्द को कम करते हैं. यह पाचन को भी बेहतर बनाने में सहायक होता है, जिससे शरीर से प्यूरीन को सही तरीके से निकालने में मदद मिल सकती है. नियमित रूप से धनिया की चटनी खाने से यूरिक एसिड की समस्या को नियंत्रित किया जा सकता है. आप अपने भोजन में धनिया की चटनी को शामिल करें.