2026 के ये 26 ट्रेंड दुन‍िया बदल देंगे, पैरंट‍िंग, र‍िलेशनश‍िप, ट्रैवल‍िंग और फैशन में Gen Z बनेंगे Trend Setter

2026 Trends : न्यू ईयर टेक्नोलॉजी, लाइफस्टाइल और सोच में बड़े बदलाव लेकर आ रहा है. 2026 में AI ज्यादा स्मार्ट होगा, हेल्थ और वेलनेस डेली रुटीन का हिस्सा बनेंगे, फैशन पर्सनल होगा और जीरो-वेस्ट जैसी सस्टेनेबल हैबिट्स आम होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
2026 के ये 26 ट्रेंड दुन‍िया बदल देंगे.

Future Trends 2026: साल 2026..नई सोच, टेक्नोलॉजी, लाइफस्टाइल और आदतों में बड़ा बदलाव लेकर आने वाला है. लोग अब सिर्फ 'क्या नया है' की बजाय 'क्या सही है' ये भी पूछ रहे हैं. यह एक ऐसा साल बनने जा रहा है, जहां टेक्नोलॉजी ज्यादा स्मार्ट होगी, लोग हेल्थ को लेकर ज्यादा अवेयर होंगे और दिखावे से ज्यादा सादगी को प्रॉयरिटी मिलेगी. AI आपके फोन में ही फैसले लेने लगेगा, फैशन ट्रेंड से बाहर आकर पर्सनल स्टाइल बनेगा और जीरो-वेस्ट डेली लाइफ की जरूरत बन जाएंगी. आइए जानते हैं A टू Z तक वो 26 ट्रेंड्स, जो नए साल आपकी जॉब, घर, खाने-पीने, रिलेशनशिप, ट्रैवल और सोच तक को बदल सकते हैं.

नए साल पर हैंगओवर को तुरंत कैसे कम करें? हैंगओवर कितने समय तक रहता है, जान‍िए यहां

A- AI (Artificial Intelligence)

2026 में AI सिर्फ चैटबॉट नहीं रहेगा. अब AI खुद फैसले लेने वाले सिस्टम की तरफ बढ़ेगा, जो काम अपने आप करेगा. खास बात ये कि AI अब मोबाइल और डिवाइस में ही चलेगा, ताकि डेटा बाहर न जाए और प्राइवेसी बनी रहे.

B- Beauty

मेकअप अब सिर्फ सुंदर दिखने के लिए नहीं होगा. 2026 में मेकअप और स्किनकेयर एक साथ चलेंगे, यानी ऐसा मेकअप जो स्किन को हाइड्रेशन दे, धूप से बचाए और हेल्दी भी रखे.

Photo Credit: Pexels

C- Cars

लग्जरी फीचर्स अब सिर्फ महंगी कारों तक सीमित नहीं रहेंगे. 2026 में आम कारों में भी एडवांस फीचर्स, स्मार्ट स्क्रीन, ऑटो अपडेट और पर्सनल ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलना नॉर्मल हो जाएगा.

D- Dining & Drinks

भारत में पीने का तरीका बदल रहा है. 2026 में लोग क्राफ्ट बीयर, कम शराब वाले ड्रिंक्स और देसी स्पिरिट्स की तरफ जाएंगे. खाने में छोटे कैफे, खास थीम डिनर और फार्म-टू-टेबल ट्रेंड बढ़ेगा.

E- Entertainment

AI के बढ़ते असर से आर्टिस्ट अपनी पहचान और काम की सेफ्टी-सिक्योरिटी को लेकर ज्यादा अलर्ट होंगे. 2026 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री AI और क्रिएटिविटी के बीच बैलेंस बनाने पर फोकस करेगी.

Advertisement

F- Fashion

2026 को 'पर्सनल स्टाइल का साल' कहा जा रहा है. लोग ट्रेंड फॉलो करने के बजाय अपनी पसंद पहनेंगे। सेकंड हैंड और प्री-ओन्ड फैशन ज्यादा पॉपुलर होगा.

Photo Credit: Pexels

G- Gaming

गेमिंग पहले से ज्यादा पर्सनल होगी. AI गेम को आपकी पसंद के हिसाब से बदलेगा, जिससे एक्सपीरियंस ज्यादा रियल लगेगा. हालांकि, सेफ्टी पर सवाल भी उठेंगे.

Advertisement

H- Health

सालाना हेल्थ चेकअप की जगह अब रोज का हेल्थ डेटा अहम होगा. स्मार्ट वॉच और सेंसर पहले ही बता देंगे कि शरीर में क्या गड़बड़ हो रही है.

I- Interiors

2026 में घरों में 'रियल लुक' चलेगा. लकड़ी, पुराने फर्नीचर, कर्व शेप और गहरे रंग ज्यादा पसंद किए जाएंगे. परफेक्ट नहीं, बल्कि नेचुरल घर ट्रेंड में होंगे.

Advertisement

J- Jobs

AI के बावजूद नौकरियों के मौके खत्म नहीं होंगे. जिन लोगों के पास सही स्किल होगी, उनके लिए 2026 में जॉब मार्केट मजबूत रहेगा.

K- Kids & Family

पैरेंट्स बच्चों के साथ खेलते नजर आएंगे. पढ़ाई में भी एक्सपीरियंस और प्रैक्टिकल लर्निंग को ज्यादा तवज्जो मिलेगी.

L- Luxury

लग्जरी अब सिर्फ चीजें खरीदना नहीं, बल्कि यादें बनाना होगा. ट्रैवल, वेलनेस और खास एक्सपीरियंस पर खर्च बढ़ेगा.

M- Music

2026 में इंडियन म्यूजिक और ज्यादा ग्लोबल होगा. रीजनल म्यूजिक इंटरनेशनल स्टाइल से जुड़ेगा और आर्टिस्ट अपने फैंस से सीधे जुड़ेंगे.

Advertisement

N- Nutrition

फाइबर वाली डाइट ट्रेंड में रहेगी. लोग पेट, शुगर और हेल्थ के लिए ज्यादा फाइबर खाने पर ध्यान देंगे.

O- Outdoors

लोग सिर्फ वॉक नहीं, बल्कि डिस्क गोल्फ, फ्रिसबी और नेचर वॉक जैसी एक्टिविटीज अपनाएंगे.

P- Politics

2026 में देश की राजनीति पहले की तुलना में काफी शांत रह सकती है, लेकिन पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के चुनाव माहौल गरमाएंगे.

Q- Quick Commerce

ब्रांड्स खुद फास्ट डिलीवरी में उतरेंगे. शेयर वेयरहाउस और कॉमन डिलीवरी सिस्टम बढ़ेंगे.

R- Relationships

2026 में डेटिंग ज्यादा क्लियर और ईमानदार होगी. दोस्त भी रिश्तों पर असर डालेंगे.

S- Sports

वीमेंस स्पोर्ट्स, खासकर क्रिकेट, 2026 में नई ऊंचाई पर जा सकता है. दूसरे खेल भी इससे सीख लेंगे.

T- Travel

बिजनेस और घूमना अब साथ-साथ चलेगा. AI ट्रैवल प्लान को और स्मार्ट बनाएगा.

U- Unplugging

लोग मोबाइल से ब्रेक लेंगे. सपर क्लब, जर्नलिंग और साउंड थेरेपी जैसे ट्रेंड बढ़ेंगे.

V- Vintage

विंटेज बैग, कपड़े और एक्सेसरीज फिर से फैशन में लौटेंगे, खासकर Gen Z के बीच।

W- World Cup

2026 फुटबॉल वर्ल्ड कप बड़ा और अलग होगा, जिसमें खेल के साथ राजनीति भी चर्चा में रहेगी.

X- Xtended Reality

AR ग्लास अब नॉर्मल दिखेंगे. लेकिन प्राइवेसी सबसे बड़ा सवाल रहेगा.

Y- Youth

युवा सोशल मीडिया पर कम पोस्ट करेंगे, लेकिन ज्यादा ऑथेंटिक लाइफ जीएंगे.

Z- Zero Waste

जीरो-वेस्ट डाइनिंग, इको पैकेजिंग और सस्टेनेबल प्रोडक्ट्स 2026 की पहचान बनेंगे.

Featured Video Of The Day
New Year 2026 Rashifal: ज्योतिषाचार्य चिराग दारूवाला से जानिए 2026 में आपकी किस्मत का हाल
Topics mentioned in this article