Carrot Benefits : गाजर का जूस पीने के हैं कई फायदा, यहां जानिए क्या-क्या

Seasonal fruits : ठंड का मौसम चल रहा है ऐसे में आपको गाजर का जूस जरूर पीना चाहिए. ये कई मायनों में आपके लिए फायदेमंद होता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अगर आप गाजर का जूस रोजाना पीते हैं तो इससे आपके आंखों की रोशनी मजबूत होगी क्योंकि इसमें बीटा कैरोटीन पाया जाता है.

Gajar juice benefits : स्वास्थ्य विशेषज्ञ हमेशा ही मौसमी फल खाने की बात करते हैं. क्योंकि ये आपकी सेहत के लिए बहुत लाभकारी होता है. जैसा की ठंड का मौसम चल रहा है ऐसे में आपको गाजर का जूस (carrot juice) जरूर पीना चाहिए. ये कई मायनों आपके लिए फायदेमंद होता है.लेकिन पहले जानते हैं गाजर के पोषक तत्वों (nutrients) के बारे में उसके बाद बताते हैं ये कैसे आपके शरीर पर असर डालता है. इसमें विटामिन ए, सी, के, बी, तांबा, आयरन जैसे कई और भी खनिज व विटामिन पाए जाते है. 

गाजर खाने के क्या हैं फायदे | What are the benefits of eating carrots

  • अगर आप गाजर का जूस रोजाना पीते हैं तो इससे आपके आंखों की रोशनी (eye sight) मजबूत होगी क्योंकि इसमें बीटा कैरोटीन पाया जाता है जो कमजोर रोशनी (weak eye sight) वालों के लिए अच्छा है.

  • वहीं, इसमें पाया जाने वाला बीटा कैरोटीन (beta carotene) लिवर सेल्स को अंदर से मजबूती देने का काम करता है. जिन लोगों का लिवर कमजोर है उन्हें इसको जरूर पीना चाहिए. हां लेकिन ज्यादा मात्रा में पीना टॉक्सिन (toxins) बढ़ा सकता है शरीर में.

  • गाजर चेहरे पर नजर आने वाली एजिंग साइन (ageing sign) को कम करने का काम करता है. इसमें पाया जाने वाला बीटा-कैरोटीन एंटीऑक्सीडेंट है, जो फ्री रेडिकल्स और यूवी किरणों के दुष्प्रभाव से बचाने का काम करता है.

  • आप गाजर को सलाद के रूप में भी खा सकते हैं. इसके अलावा इसका सूप (soup) भी बनाकर आनंद उठा सकते हैं. और तो और इसका हलवा ठंडी में लोग खाना ज्यादा पसंद करते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ की महातैयारियों पर UP के DGP का पहला इंटरव्यू | Prayagraj | Uttar Pradesh
Topics mentioned in this article