16 साल की उम्र में बनी थीं वर्ल्ड की सबसे छोटी इंस्ट्रक्टर, जानें कौन हैं ये और किन सेलिब्रिटीज को दे रही हैं आज ट्रेनिंग

15 साल की उम्र में नम्रता पुरोहित एक घोड़े से गिर गईं और उनके घुटने में चोट लगने से उनकी सर्जरी हुई. इस घटना के बाद उन्हें खेलों से दूर रहने की सलाह डॉक्टर ने दी. लेकिन अपनी कड़ी मेहनत और लगन से ठीक होकर फिर खेलना शुरू किया. ये है उनके संघर्ष की कहानी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मलाइका अरोड़ा, जान्हवी कपूर, खुशी कपूर, सारा अली खान जैसी मशहूर हस्तियां हैं उनकी क्लाइंट.

बॉलीवुड में हर सेलिब्रिटीज चाहता है कि वह इन इंस्ट्रक्टर से फिटनेस टिप्स लें. और हर कोई इनके टिप्स से फिट हो कर बॉलीवुड में अपना नाम बना चुका है. जी हां, हम बात कर रहे हैं सेलिब्रिटी फिटनेस एक्सपर्ट नम्रता पुरोहित की. बचपन में उन्हें खेलकूद से बेहद प्यार था. वह हमेशा एक्टिव रहती थी और हर खेल में हिस्सा लेती थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि स्टेट और नेशनल लेवल पर वह फुटबॉल और स्क्वैश में भी हिस्सा ले चुकी है. पर 15 साल की उम्र में वह एक घोड़े से गिर गईं और उनके घुटने में चोट लगने से उनकी सर्जरी हुई. उनकी सर्जरी हुई इस घटना के बाद उन्हें खेलों से दूर रहने की सलाह डॉक्टर ने दी.

ऐसे सिखा पिलाटेज

नम्रता ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था उन्होंने ठीक होने के लिए कई तरह के वर्कआउट किए, मगर उनका दर्द कभी दूर नहीं हुआ. उस दौरान उनके डैडी समीर पुरोहित बॉम्बे में पिलाटेज के एक कोर्स को होस्ट करने गए हुए थे. उसमें उन्होंने हिस्सा लिया और करीब चार दिनों तक लगातार पिलाटेज किया. वह आगे कहती हैं. ऐसा पहली बार हुआ था. जब उनके घुटने में दर्द नहीं हुआ. और उन्होंने फिर से स्क्वैश खेलना शुरू कर दिया.

Advertisement

Advertisement

सिर्फ 16 साल की उम्र में बनीं इंस्ट्रक्टर

कहते हैं ना कोई घटना आपकी जिंदगी बदल देती है. यहीं से नम्रता की लाइफ पूरी तरह बदल गई और वह सिर्फ 16 साल की उम्र में सर्टिफाईड पिलाटेज इंस्ट्रक्टर बन गईं. वह दुनिया की सबसे कम उम्र की पिलाटेज इंस्ट्रक्टर बनीं थीं.

Advertisement

ये सिलेब्रिटीज हैं नम्रता के क्लाइंट

यह 16 साल की लड़की बॉलीवुड के हर बड़े स्टार को ट्रेनिंग दे रही हैं. इनके क्लाइंट की लिस्ट में जैकलीन फर्नांडीज, ऐली अवराम, लीसा हेडन, अर्जुन कपूर, अदिति राव हैदरी, आदित्य रॉय कपूर, कंगना रनौत, चित्रांगदा सिंह, मलाइका अरोड़ा, जान्हवी कपूर, खुशी कपूर, सारा अली खान जैसी मशहूर हस्तियां शामिल हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
How NASA Astronauts Survive In Space? Oxygen से लेकर Water तक समझिए हर एक Struggle | Sunita Williams