चाय के कप का ज़िद्दी दाग इस 1 चीज से मिनटों में हो जाएगा साफ, शीशे की तरह चमकेगा

आपको यहां पर एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे चाय का कप एक वॉश में साफ और शीशे की तरह चमक जाएगा...तो आइए जानते हैं बिना देर किए. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Tea cup cleaning tips : आपको बस नमक में नींबू का रस मिलाकर कप के उस हिस्से में रगड़े जहां पर दाग ज्यादा है.

Chai ke kap ka jiddi dag kaise karen clean : चाय का कप एक ऐसी चीज है, जिसका इस्तेमाल दिन में कई बार हो जाता है खासकर सर्दियों के महीने में. ऐसे में इसके किनारों में मैल जम जाती है, जो जल्दी साफ नहीं होती है. ऐसे में हम आपको यहां पर एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे चाय का कप एक वॉश में साफ और शीशे की तरह चमक जाएगा...तो आइए जानते हैं बिना देर किए. 

वैलेंटाइन वीक में पैदा हुए बच्चों के ये नाम होंगे परफेक्ट, हर नाम के मतलब में होगा सिर्फ 'प्यार'

कैसे करें चाय का कप साफ - how to clean a tea cup

आपको बस नमक में नींबू का रस मिलाकर कप के उस हिस्से में रगड़े जहां पर दाग ज्यादा है. फिर कुछ मिनटों बाद धो  दीजिए. इससे कप के दाग साफ हो जाएंगे. इसके अलावा आप नींबू को आधा काटकर उस पर थोड़ा नमक छिड़कर कप के दाग पर रगड़िए, यह तरीका भी कप पर जमे दाग मिनटों में साफ कर देगा. 

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा और पानी का मिश्रण बनाएं. इस मिश्रण को कप पर लगाएं और 10-15 मिनट तक लगाकर छोड़ दें. इसके बाद, कप को गर्म पानी से धो लीजिए. इससे भी कप पर लगे दाग एकबार में साफ हो सकते हैं. वहीं, आप इसकी सफाई के लिए एक नरम कपड़े का उपयोग कर सकते हैं.

डिशवॉश और बेकिंग सोडा

इसके अलावा आप डिशवॉश और बेकिंग सोडा का मिश्रण भी कप पर लगाकर हल्के हाथों से स्क्रब करिए. इससे दाग आसानी से हट जाएगा. कॉर्न स्टार्च में सफेद सिरका मिलाकर पेस्ट बनाएं और दाग पर लगाएं. अब हल्के हाथों से रगड़कर धो लीजिए इससे कप पहले जैसा साफ और चमकदार हो जाएगा.

चाय पत्ती

चाय बनाने के बाद बची हुई पत्ती को कप पर रगड़ें. इससे भी आपका कप पर जमी मैल साफ हो सकती है. इसमें मौजूद नैचुरल तत्व दाग हटाने में मदद करते हैं. वहीं, दाग पर टूथपेस्ट लगाकर ब्रश से रगड़ें और धो लीजिए. यह तरीका भी तुरंत असर करता है.

Advertisement

इन तरीकों का उपयोग करके, आप चाय के कप का ज़िद्दी दाग हटा सकते हैं और कप को साफ और चमकदार बना सकते हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Telangana Tunnel Collapse: Nagarkurnool जिले में ढही सुरंग, कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका
Topics mentioned in this article