खूबसूरती और सादगी का परफेक्ट कॉबिनेशन है नोरा फतेही का फ्लोरल आइवरी साड़ी लुक

नोरा फतेही प्योर फ्लोरल आइवरी साड़ी में कमाल की लग रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नोरा फतेही फ्लोरल आइवरी साड़ी में खूबसूरत और ग्रेसफुल लग रही हैं

डांसर नोरा फतेही का साड़ी स्टाइल बहुत ही शानदार होता है. कुछ बेहतरीन आउटफिट्स, डिजाइनर जूते और बैग के जबरदस्त कलेक्शन के बावजूद उनके साड़ी लुक्स हर किसी को उनका दीवाना बना देते हैं. मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन मिजवान के 10 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए, नोरा फतेही इवेंट में खूबसूरत आइवरी साड़ी पहनकर पहुंची थीं. किसी ने बहुत सही कहा है कि साड़ी केवल एक आउटफिट नहीं बल्कि एक फैशन स्टेटमेंट है और इसका सबूत नोरा फतेही का हालिया साड़ी लुक है. व्हाइट साड़ी के सामने किसी भी तरह का ब्राइट कलर आउटफिट बेजान लगता है. नोरा की साड़ी का फ्लोरल डिज़ाइन उनके लुक में खूबसूरत टच जोड़ रहा था, उनके मिनिमल ब्यूटी गेम ने उनका साड़ी लुक में चार-चांद लगा दिए थे. नोरा फतेही का ये एथनिक लुक वाकई तारीफ-ए-काबिल है. यही नहीं नोरहा फतेही जब भी एथनिक लुक में आती हैं तो वो हर किसी को अपना दीवाना बना देती हैं. 

शहर में नज़र आईं नोरा फतेही 

नोरा फतेही का ये साड़ी लुक भी अमेज़िंग है. नोरा मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन की गई पिंक साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. ये शानदार साड़ी उनके लेटेस्ट कलेक्शन का सिग्नेचर एलिमेंट है, जिसमें डीप प्लंजिंग ब्लाउज और फेदर वाला पल्लू था. नोरा ने ब्लाउज की प्लंजिंग नेकलाइन के साथ एक ट्रेडिशनल चोकर सेट भी जोड़ा था. 

Also Read: Nora Fatehi Leaves Us Speechless In A Glorious White Floral Saree

शहर में नज़र आईं नोरा फतेही 

नोरा फतेही की हर ड्रेस लाजवाब होती है, लेकिन उनकी साड़ियों का कलेक्शन उनके फैशन गेम को हाई करने के लिए परफेक्ट एलिमेंट है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: India Air Strikes में Pakistan का Chinese HQ-9 System कैसे हुआ फेल? करवा ली फजीहत