Pragathi Mahavadi निकलीं तेलुगू Bahubali, पैरों पर उठा लिया इस शख्स को, देखें Video

Pragathi Mahavadi: फिटनेस फ्रीक प्रगति खुद को फिट रखने के लिए खूब पसीना बहाती हैं. वे कितनी फिट हैं इसका ताजा उदाहरण उनकी ये लेटेस्ट video है. आप भी देखें.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Bahubali निकलीं तेलुगू अभिनेत्री Pragathi Mahavadi.

Pragathi Mahavadi: साउथ की फिल्मों में हीरो के एक किक से विलेन के कई सारे आदमी एक साथ हवा में उड़ने लगते हैं. लेकिन, साउथ के इन एक्टर्स को रियल लाइफ में इस इंडस्ट्री से जुड़ी एक अदाकारा चुनौती दे सकती हैं. बीस साल से अधिक वक्त से साउथ सिनेमा में अभिनय कर रहीं एक्ट्रेस प्रगति महावादी बेहद स्ट्रोंग और फिट हैं. फिटनेस फ्रीक प्रगति अपने आप को फिट रखने के लिए खूब पसीना बहाया करती हैं, वे कितनी फिट है इसका ताजा उदाहरण उनके एक हालिया वीडियो में मिलता है. इसमें वे बाहुबली (Bahubali) से कम नहीं लग रहीं.

प्रगति महावादी ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि वर्कआउट करते हुए वे अपने ट्रेनर को ही अपने पैरों पर खड़ा कर लेती हैं. बड़े ही मजे से उनका ट्रेनर उनकी गोद में चढ़कर खड़ा हो जाता है और एक्ट्रेस बड़े ही आराम से बैठी हुई हैं. उनके इस वीडियो को देखकर लगता है कि प्रगति महावादी अंदर से बेहद ही मजबूत हैं. फिल्में में मां का किरदार निभा चुकी ये एक्ट्रेस रियल लाइफ में बड़ी ही फिट और एनर्जेटिक हैं.

खुद को फिट रखने के लिए प्रगति महावादी (Pragathi Mahavadi) जिम में कड़ी मेहनत करती हैं. वेट लिफ्टिंग से लेकर रनिंग के साथ ही कई सारे टफ वर्कआउट डेली करने वाली प्रगति महावादी अक्सर सोशल मीडिया पर भी इसकी झलक दिखाती रहती हैं. एक्ट्रेस सुबह सबसे पहले रनिंग करती हैं फिर जिम में कई घंटें वर्कआउट (Workout) किया करती हैं. उन्हें वेट लिफ्टिंग काफी पसंद है, इंस्टाग्राम पर उनके कई सारे वीडियो हैं जिसमें वे वेट लिफ्टिंग करती नजर आती हैं.

तेलुगू अभिनेत्री प्रगति का #UpYourGame वर्कआउट

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: सामने से आ रही थी ट्रेन और... कैसे कूद गए लोग? | City Center
Topics mentioned in this article