कुछ भी खाने-पीने पर झनझना जाते हैं दांत, तो नमक में मिलाकर लगा लें यह चीज, Teeth Sensitivity हो जाएगी दूर 

Teeth Sensitivity: कई बार कुछ भी ठंडा या गर्म खा लेने पर दांतों में झनझनाहट होने लगती है. ऐसे में दांतों की इस दिक्कत को दूर करने में घर की ही कुछ चीजें अच्छा असर दिखाती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sensitive Teeth Home Remedies: इस तरह दूर होगी दांतों की झनझनाहट. 

Oral Health: दांतों की सही तरह से देखरेख ना की जाए तो दांतों से जुड़ी तरह-तरह की दिक्कत होने लगती है. इसी तरह जब दांतों की ऊपरी परत यानी इनेमल खराब होता है तो उससे दांतों में झनझनाहट (Teeth Sensitivity) की दिक्कत शुरू हो जाती है. वहीं, मसूड़ों के दांतों से उखड़ने पर या मसूड़ों को किसी तरह की क्षति होती है तो उससे भी दांतों की सेंसिटिविटी की दिक्कत हो जाती है. कुछ भी ठंडा या गर्म खाने-पीने पर दांत झनझना जाते हैं. ऐसे में दांतों की झनझनाहट दूर करने के लिए नमक (Salt) में क्या मिलाकर लगाएं और घर की कौन-कौनसी चीजें इस झनझनाहट को कम करने में असरदार साबित होती हैं. 

बालों को लंबा बना देगा करी पत्ते का यह नुस्खा, लगाएंगी हफ्ते में एक बार तो लटें घुटनों तक आ जाएंगी

दांतों की झनझनाहट दूर करने के घरेलू उपाय | Home Remedies To Get Rid Of Tooth Sensitivity 

नमक और सरसों का तेल 

आधा चम्मच नमक में थोड़ा सा ही सरसों का तेल (Mustard Oil) मिला लें. इस पेस्ट को सेंसिटिव दांतों पर मलें और कुछ देर बाद दांत धोकर साफ कर लें. सरसों के तेल में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं और बैक्टीरिया को कम करने में असर दिखाते हैं. इसमें फैटी एसिड्स की भी अच्छी मात्रा होती है जिससे मसूड़ों को फायदा मिलता है.

Advertisement
ग्रीन टी 

दांतों की झनझनाहट कम करने में ग्रीन टी का अच्छा असर दिखता है. ग्रीन टी ना सिर्फ सेहत के लिए अच्छी है बल्कि इससे सेंसिटिव दांतों को आराम भी मिलता है. इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण और एंटी-ऑक्सीडेंट्स खासतौर से ओरल हेल्थ अच्छी रखने में असर दिखाते हैं. 

Advertisement
हल्दी 

औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी (Turmeric) को दांतों की दिक्कतें दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. हल्दी एक ऐसा मसाला है जिसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण दांतों की झनझनाहट को कम कर देते हैं. हल्दी को पानी या सरसों के तेल के साथ मिलाकर सेंसिटिव दांतों पर 2 से 3 मिनट लगाकर रखा जा सकता है. 

Advertisement
लौंग का तेल 

लौंग का तेल दांतों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसे सेंसिटिव दांतों पर लगाया जा सकता है. इस बात का ध्यान रखें कि आप दांतों पर लौंग का तेल लगाएं लेकिन इस तेल को पेट में जाने ना दें. लौंग के तेल को रूई की मदद से दांतों पर रूई की मदद से लगाया जा सकता है. 

Advertisement
नारियल का तेल 

दांतों की झनझनाहट कम करने में नारियल का तेल मदद करता है. इस तेल के गुण ओरल हाइजीन को मेंटेन करने में भी कारगर होते हैं. इस्तेमाल के लिए एक चम्मच नारियल तेल को मुंह में डालें और फिर इसे मुंह में रखकर यहां से वहां घुमाएं. 2 मिनट बाद तेल को थूककर बाहर निकाल दें. नारियल तेल दांतों की झनझनाहट कम करता है, सड़न (Tooth Cavity) को हटाता है, पीलापन कम करता है और इसके इस्तेमाल से मुंह में बदबू आना बंद हो जाती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Election Commission PC: चुनाव आयुक्त के पद में अपनी आखिरी PC में दिखा Rajiv Kumar का शायराना अंदाज
Topics mentioned in this article