Parenting tips : बच्चों का लालन पोषण बहुत ट्रिकी काम होता है. किसी चीज के बारे में बच्चों को समझाना और सिखाना बहुत मुश्किल होता है. क्योंकि उनके पास सवाल बहुत होते हैं. ऐसे में उन्हें कोई चीज लॉजिकल तरीके से समझाइए ताकि वह आपकी बात मानें. जब बच्चे थोड़े समझदार हो जाएं तो उन्हें मां बाप को कुछ घरेलू काम कराना शुरू कर देना चाहिए ताकि वह आत्मनिर्भर (make child independent) बनें. बच्चे ज्यादातर समय मां के साथ होते हैं ऐसे में उन्हें किचन के काम बताना चाहिए. हाथ बटाना सिखाएं.
किचन के ये काम बच्चों को सिखाएं
- बच्चे जब चलना फिरना शुरू हो जाएं तो उन्हें किचन के छोटे मोटे काम, जैसे- गैस ऑन ऑफ करना सिखाना चाहिए. किधर घुमाने से ऑफ होता है और किधर से ऑन होता है.
- बरतन साफ करना भी बड़े होने पर सिखाएं. लेकिन कांच का बरतन ना साफ ना कराएं. इससे बच्चे को चोट पहुंच सकती है. ये सब काम कराकर आप उसे आत्मनिर्भर बना सकती हैं.
- फल और सब्जियां भी धुलना सिखा सकती हैं बच्चों को. ऐसा करते समय आप बच्चों को इसके फायदों के बारे में बता सकती हैं. इससे बच्चों में उसे खाने के प्रति रुचि भी बढ़ेगी.
- फ्रिज मैनेज करना भी आप बच्चों को सिखा सकती हैं. आप उन्हें हाईजीन के बारे में समझा सकती हैं. आप उन्हें इससे स्पेस मैनेज करना सिखा सकती हैं. किस सब्जी को कैसे रखना है समझाएं. ऐसा करते समय आप उनके साथ खड़े रहें.
- बरतन सेट करना सिखाएं बच्चों को. बर्तन धोने के बाद उसे सेट करना सिखाएं. इससे बच्चे अरेंजमेंट करना सीखेंगे. इससे बच्चे सही जगह पर सामान रखना सिखेंगे. लेकिन एक बात का ध्यान रखें जब भी उन्हें कोई बात सिखाएं उनके साथ खड़ी रहें अकेले नहीं छोड़ें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.