Teachers' Day 2023 Memes: इन मीम्स को देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप.
Teachers' Day 2023: हर साल 5 सितंबर के दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता है. इस दिन भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr Sarvepalli Radhakrishnan) का जन्म हुआ था जो एक चिंतक और स्कॉलर भी थे. इस चलते डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जंयती पर उनके सम्मान और सभी गुरुओं को धन्यवाद देने के लिए शिक्षक दिवस मनाने की शुरूआत हुई. शिक्षक दिवस पर आपने भी अपने टीचर्स को शुभकामना संदेश या हैप्पी टीचर्स डे (Happy Teachers' Day) के मैसेज तो जरूर भेजे होंगे, तो इस दिन को और मजेदार बनाने के लिए क्यों ना कुछ मीम्स भी शिक्षकों से शेयर किए जाएं. इन मजेदार मीम्स (Memes) को देखकर शिक्षक भी ठहाका लगाकर हंस पड़ेंगे.
शिक्षक दिवस के मीम्स | Teachers' Day Memes
Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Uttarakhand Weather | Landslide | Himachal Pradesh Rain | Maharashtra Floods