Tara Sutaria फ्लेयर्ड पैंट सूट में लग रही हैं बेहद स्टनिंग, आप भी कर सकती हैं इस लुक को रिक्रिएट, Photos में देखिए

Bollywood fashion :  तारा सुतारिया अपने इंस्टाग्राम पर एक से बढ़कर एक स्टाइलिस्ट फोटोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उनका पैंट सूट में पोस्ट की हुई फोटो में उनका लुक लोगों को खूब भा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Tara Sutaria फ्लेयर्ड पैंट सूट में लग रही हैं खूबसूरत.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • Tara Sutaria पैंट सूट में लग रहीं बेहद खूबसूरत.
  • हेयरस्टाइल को रखा सेंटर पार्टीशन.
  • मेकअप किया है सिंपल और सोबर.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Celebrity style tips : बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) की खूबसूरती से कौन नहीं वाकिफ है. उनकी क्यूट स्माइल लोगों को अपना दिवाना बना देती है. उनकी जबरदस्त ड्रेसिंग सेंस (Tara Sutaria dressing sense) के लोग फैन हो जाते हैं. अभी हाल ही में उनकी एक फोटो जिसमें उन्होंने सफेद रंग का फ्लेयर्ड पैंट सूट पहना हुआ है. इस लुक में तारा की खूबसूरती देखने के लायक है. तारा ने सफेद हाई वेस्ट फ्लेयर्ड पैंट के साथ व्हाइट क्रॉप टॉप पहना हुआ है और इसके उपर सेम कलर का ब्लेजर कैरी किया हुआ है. जिसके साथ उन्होंने प्वाइंटेड नेकलेस कैरी किया है और हाथों में डेंटी  रिंग पहना है. वहीं मेकअप को उन्होंने बहुत नेचुरल रखा है और होंठों को ग्लॉसी रखा है. बालों की बात करें तो उन्होंने सेंटर पार्टीशन किया हुआ है. तारा सुतारिया का ओवरऑल लुक बहुत ही अट्रैक्टिव लग रहा है.


   अगर आप भी तारा सुतारिया के लुक को रिक्रिएट करना चाहती हैं तो यहां बताए गए ब्रैंड से सेम सूट की शॉपिंग कर सकती हैं.  

मैंगो वूमन ऑफ व्हाइट सॉलिड टेलर्ड फिट ब्लेजर

ऑफ-व्हाइट शेड में सिंगल-ब्रेस्टेड ब्लेज़र में एक नोकदार कॉलर के साथ एक लेपेल होता है, पीछे की तरफ स्लिट्स और एक इनर लाइनिंग होती है. इसकी कीमत 4990 रुपये है.

फॉरएवर  21 व्हाइट सॉलिड स्टाइल्ड क्रॉप टॉप

फॉरएवर ब्रांड के इस क्रॉप टॉप की कीमत 999 रुपये हैं.

टॉमी हिलफिगर टैपर्ड फिट फ्लैट ट्राउजर

कॉटन फैब्रिक में यह ट्राउजर आपको टॉमी हिलफिगर ब्रांड में 3,999 रुपये में उपलब्ध है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Delhi: Narela में 2 नाबालिग बच्चियों के साथ Swimming Pool में गैंगरेप, 2 आरोपी गिरफ्तार | Breaking News
Topics mentioned in this article