गर्मियां शुरू होते ही आने लगी है टैनिंग, इन टिप्स को करें फॉलो चमक उठेगा चेहरा

Remedies For Sun Tan : धूप की वजह से अक्सर स्किन का कलर काला पड जाता है, अलग अलग डार्क शेड भी बनने लगते हैं. आज हम आपको कुछ होम रेमेडी बताएंगे जिसे करने से आपकी टैनिंग गायब हो जाएगी .

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
How to remove face tan : टैन्ड स्किन काली दिखने लगता है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गर्मी आते ही स्किन के कुछ शेड डार्क होने लगते हैं.
धूप की वजह से स्किन झुलस जाती है.
आलू का रस निकालकर चेहरे पर लगाएं और कुछ देर तक रखें.

 How To Remove Tan : गर्मी का मौसम और टैनिंग मानो जय और वीरू की जोड़ी. गर्मियां आते ही धूप से स्किन में टैनिंग होने लगती है और साथ ही स्किन के कुछ शेड डार्क होने लगते हैं. वहीं कुछ लोगों को इसकी समस्या ज्यादा ही होने लगती है  जैसे ही थोड़ी देर के धूप में चले गए उनकी स्किन झुलस जाती है. इसलिए आज हम गर्मी के दिनों के लिए लेकर आए है कुछ खास घरेलु रेमेडी जो आपकी स्किन को खुबसूरत बना देगी. 

आटा गूंथते समय न करें यह गलती, सेहत को हो सकते हैं 4 बड़े नुकसान

आलू का रस 

अगर धूप की वजह से आपकी  त्वचा का रंग काला पड़ गया हो तो आलू का इस्तेमाल फायदेमंद होता है.आलू के इस्तेमाल से चेहरे का कालापन दूर हो जाता है.आलू का रस त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें ब्लीचिंग गुण होते हैं आलू का रस निकालकर चेहरे पर लगाएं और कुछ देर तक रखें इसके बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें.

कच्चा दूध और चावल का आटा

स्किन की सफाई के लिए सबसे अच्छा होता है कच्चा दूध इसके साथ चावल का आटा इस्तेमाल करने से फायदा दोगुना हो जाता है. चावल के आटे को  दूध में  मिलाकर कुछ देर भिगोकर रख दें. इसके पेल्ट को चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं . 

Advertisement

हल्दी और बेसन

घर में ही झुलसी स्किन को ठीक करना चाहते हैं तो बेसन के पेस्ट में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर अपने चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाएं. 

Advertisement

केसर और दूध

  एक कटोरी में तीन से चार चम्मच दूध लें और उसमें केसर भिगो दें.इसके बाद इस दूध को चेहरे पर लगाएं.  कुछ मिनटों के बाद चेहरे को पानी से धो लें.


- टैनिंग से स्किन सिर्फ़ डार्क नहीं होती.

- अगर स्किन बहुत लाइट है तो जल सकती है.

-  झाइयां पड़ सकती हैं.

-  पिगमेंटेशन यानी दाग-धब्बे पड़ सकते हैं.

-  लेकिन और प्रॉब्लम्स भी हो सकती हैं.

-  जैसे खुरदुरी स्किन.

-  डल स्किन.

-  झुर्रियां.

-  प्रीमच्यौर एजिंग होने लगती है स्किन की.

Chaitra Navratri 2024 | कब कर सकते हैं चैत्र नवरात्रि की कलश स्थापना | NDTV India

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor में मारे गए 5 बड़े Terrorists के नाम आए सामने - सूत्र | India Attacks Pakistan
Topics mentioned in this article