क्या आपने कभी किसी स्कूल में ट्रेन देखी है? जाहिर सी बात है कि भला किसी स्कूल में ट्रेन कैसे हो सकती है. लेकिन, तमिलनाडु के एक सरकारी स्कूल में अब आपको ट्रेन जरूर देखने को मिलेगी. जी हां, तमिलनाडु के एक सरकारी स्कूल ने पिछड़े परिवारों से आने वाले छात्रों के लिए एक नई पहल की है. तमिलनाडु के पुदुकोट्टई जिले में स्थित एक सरकारी स्कूल ने स्कूल के सभी बरामदों को ट्रेन के डिब्बों जैसा पेंट करवा दिया है. जिससे अब इस सरकारी स्कूल में घुसते ही आपको ऐसा लगेगा कि जैसे आप किसी ट्रेन के पास पहुंच गए हों.
बता दें कि इस स्कूल में बहुत से पिछड़े परिवारों के छात्र पढ़ाई करने आते हैं. जिनमें से बहुत से ऐसे छात्र हैं, जिन्होंने कभी ट्रेन में सफर ही नहीं किया है. इस वजह से इस स्कूल प्रबंधन ने इन छात्रों को बिना ट्रेन में बैठे ही ट्रेन में सफर करने का अनुभव दिलाने के लिए स्कूल के सभी बरामदों को ट्रेन के डिब्बों जैसा पेंट करवा दिया है. ताकि, बच्चों को बिना ट्रेन में गए ही ट्रेन में बैठने का अनुभव मिल सके. स्कूल की एक शिक्षिका का कहना है, "यहां छात्र पिछड़े परिवारों से आते हैं और ट्रेनों में यात्रा नहीं करते हैं. हमने इसे आकर्षित किया ताकि, स्कूल आने के बाद छात्र ट्रेन के कुछ हिस्सों का अनुभव कर सकें और सीख सकें."
बड़े भाई ने कहा, 'रजनीकांत पर गुरुकृपा है, जो कहते हैं, उसे निश्चित रूप से करते हैं