इसकी हरी पत्ती बालों को नेचुरली करती है काला, जानिए उसका नाम और इस्तेमाल

Home remedy for white hair : इमली के हरे पत्तों का इस्तेमाल आप बालों को काला करने के लिए कर सकते हैं. यह नेचुरल हेयर डाई का काम करता है. यहां जानिए तरीका.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
Natural hair dye : इमली के पत्ते नेचुरल हेयर डाई का काम करते हैं.

tamarind leaves for hair : बढ़ती उम्र में बालों का सफेद होना आम बात है. लेकिन यंग एज में बालों की सफेदी परेशान करती है. असमय बालों की समस्या आपको चिंतित कर देती है. ऐसे में आप इसका उपाय ढ़ूढ़ना शुरू कर देते हैं. जिसके चलते कई लोग केमिकल वाले हेयर कलर (hair color) का इस्तेमाल करने लगते हैं. जो बालों को ठीक करने के बजाए और खराब ही करते हैं. जबकि नेचुरल तत्वों का इस्तेमाल करके बालों को काला किया जा सकता है. उनकी खोई हुई चमक वापस ला सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इमली की पत्ती से कैसे बालों को काला कर सकते हैं.

इमली की पत्ती से बालों को कैसे करें काला | how to make hair black with tamarind leaves

- इमली के हरे पत्तों का इस्तेमाल आप बालों को काला करने के लिए कर सकते हैं. यह नेचुरल हेयर डाई का काम करता है. बस आपको एक कटोरी इमली के पत्तों को पानी से साफ करके उसका पेस्ट बना लेना है. अब इस पेस्ट में दही मिलाएं पेस्ट से अधिक मात्रा में. फिर इस जड़ तक में लगाएं अच्छे से और मसाज करें. इस हेयर पैक को आप एक घंटे लगभग बाल में लगा रहने दें.  फिर साफ पानी से धो लें.

- इसके अलावा आप इमली के पत्ते को एक लीटर पानी में उबाल लीजिए. इमली के पत्ते को तब तक उबाल लें जब तक वह आधा ना हो जाए. फिर उसे छानकर एक स्प्रे वाले बोतल में भर लें. शैंपू करने से पहले इसे बालें में स्प्रे कर लीजिए.  इससे बालों की सफेदी से जल्द राहत मिल जाएगी.

- इमली के पत्ते का इस्तेमाल मलेरिया में भी किया जाता है. यह टायफायड जैसी बीमारी में बहुत लाभदायक होता है. पीलिया और मधुमेह में भी यह पत्ता बहुत लाभकारी होता है. इमली के पत्ते मधुमेह की समस्या से निजात दिलाते हैं. 

- अगर आपको किसी तरह का घाव लग गया है और वह भर नहीं रहा है तो उसमें आप इसके पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह उसे भरने में कारगर साबित होगी. वहीं , इसकी पत्ती दस्त और पेट संबंधी परेशानी से भी निजात दिलाने का काम बखूबी करती है.

- इमली की पत्तियों का इस्तेमाल संक्रमण से भी बचाव करते हैं. इसमें बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं जो शरीर की रक्षा करने में सहायक होते हैं. जननांग संक्रमण को रोकने के लिए इसके पत्ते बहुत कारगर साबित होते हैं. तो इसलिए इसके पत्तों का इस्तेमाल अब से इन समस्याओं में आजमाना शुरू कर दीजिए. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Assembly Elections 2024: कैसे होती है आपके वोट की गिनती? | Maharashtra Election | Jharkhand Election
Topics mentioned in this article