Celebrity Beauty: त्वचा की देखरेख किस तरह की जाए या चेहरे से जुड़ी अलग-अलग दिक्कतों को दूर करने के लिए क्या करना चाहिए इसे लेकर सोशल मीडिया पर आएदिन तरह-तरह के पोस्ट वायरल होते रहते हैं. ऐसे ही कुछ वीडियोज में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) को यह कहते सुना जा सकता है कि वे पिंपल्स को दूर करने के लिए चेहरे पर अपनी लार यानी सुबह का पहला थूक (Saliva) लगाती हैं. सुनकर यह एक पल के लिए मजाक लग सकता है लेकिन सच है. ऐसे में क्या सचमुच सुबह का पहला थूक पिंपल्स को भर सकता है? तमन्ना का कहना है कि इससे फुंसी को जल्दी सूखने में मदद मिलती है. लेकिन, इसपर स्किन एक्सपर्ट क्या कहती हैं आप भी जान लीजिए.
टैन हटाने के लिए कौन सा फेस पैक सबसे अच्छा है? जानिए किन 3 चीजों से दूर होगी टैनिंग
क्या थूक से ठीक हो सकते हैं पिंपल्स | Can Spit Cure Pimples
तमन्ना भाटिया के चेहरे पर थूक लगाने वाली बात को लेकर फेशियल कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. सपना वडेरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सपना ने बताया है कि थूक को चेहरे पर लगाना चाहिए या नहीं या फिर इससे पिंपल्स (Pimples) पर क्या असर होता है. सपना ने कहा कि सलाइवा में एंजाइम्स और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो कुछ देर के लिए पिंपल्स को सूदिंग इफेक्ट दे सकते हैं. लेकिन, इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि थूक परमानेंट सोल्यूशन नहीं है. इससे जुड़ी हाइजीन की दिक्कतें हैं जिनका ध्यान रखना जरूरी है. थूक को चेहरे पर लगाने से त्वचा कई तरह के बैक्टीरिया की चपेट में आ सकती है जिससे फायदे से ज्यादा नुकसान होता है.
सेलेब्स की बात सुनकर कोई भी हैक अपनाने से बेहतर है किसी प्रोफेशनल की सलाह लेना और उसके बाद ही स्किन के साथ किसी तरह का एक्सपेरिमेंट करना.
- पिंपल्स पर एलोवेरा जैल के इस्तेमाल से पिंपल्स कम होने में असर दिख सकता है. एलोवेरा के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण असरदार साबित होते हैं.
- एपल साइडर विनेगर को पानी के साथ मिलाकर इसे चेहरे पर लगा सकते हैं. पिंपल्स पर पैच ट्रीटमेंट की तरह इसे लगाने पर असर दिखता है.
- खीरे के रस (Cucumber Juice) को पिंपल्स पर लगाने से सूदिंग इफेक्ट्स मिलते हैं और पिंपल्स भरने लगने हैं.
- हल्दी का पेस्ट भी पिंपल्स पर अच्छा असर दिखाता है. इससे बैक्टीरिया भी कम होते हैं.
- शहद और दालचीनी के पाउडर को मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को चेहरे पर फेस मास्क की तरह लगाने पर चेहरा निखरता है और पिंपल्स कम होते हैं.