दुबई में तमन्ना भाटिया ने रेड गाउन में रेड कार्पेट पर लगाया ग्लैमर का तड़का

अवॉर्ड शो में तमन्ना भाटिया बहुत ही खूबसूरत रेड कलर के गाउन में शामिल हुई थीं, इस लुक से उन्होंने सभी लोगों को अपना दीवाना बना लिया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अवार्ड्स 2022 में कई सितारे अपने अमेजिंग और फैशनेबल लुक में नज़र आए. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने डिजाइनर टोनी वार्ड के एक एम्बेलिश्ड गाउन में शानदार स्टाइल स्टेटमेंट बनाया. रेड गाउन में शीयर कोर्सेट टॉप के साथ रैप-लाइक नेकलाइन थी, जिसमें छोटे-छोटे एम्बेलिश्ड और बीडवर्क थे, साथ ही उस अमेजिंग गाउन में ग्लैमरस प्रिंसेस-लाइक बॉटम था. दिवा ने स्टडेड इयररिंग्स और स्टेटमेंट रिंग्स को एक्सेसरीज के रूप में चुना. वहीं तमन्ना ने अपने बालों को स्लीक पोनीटेल में बांधा और ग्लैम मेकअप लुक रखा. अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए शिमरी आईलिड के साथ मैट लिप कलर चुना. इस पूरे लुक में तमन्ना भाटिया बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

एक और बार रेड कलर के लिए अपना प्यार दिखाते हुए, तमन्नाह भाटिया एक रेड आउटफिट में बेहद स्टाइलिश दिखीं, उन्होंने क्लोथिंग ब्रांड इंट्रिंसिक से रेड कलर का स्ट्रैपी कोर्सेट टॉप चुना और इसे डिजाइनर शिवन और नरेश की हाई वैस्ट वाइड रेड पैंट के साथ पेअर किया. स्पेगेटी कॉर्सेट में बॉडीकॉन फिट था, वहीं हाई वैस्ट वाइड रेड पैंट में साइड में कार्गो पॉकेट थे, इन सभी फीचर ने चिक ड्रेसिंग में एक अट्रैक्टिव लुक जोड़ दिया था. तमन्ना भाटिया ने रेड आउटफिट के साथ पेपी पिंक स्लिंग बैग कैरी किया और मोनोक्रोमैटिक ड्रेसिंग के रूप में रेड पॉइंटेड हील्स और बोल्ड रेड लिप कलर चूज़ किया. वहीं उनका मेकअप मिनिमल ग्लैमरस था, साथ ही अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए, उन्होंने अपने बालों को पोनीटेल में बांधा था. तमन्ना भाटिया का ये लुक काफी बोल्ड और ग्लैमरस था. 

Advertisement
Advertisement

अपनी फिल्म बबली बाउंसर का प्रमोशन करते हुए, तमन्नाह भाटिया ने ब्राइट रेड कलर की शीर साड़ी चूज़ की, जिस पर ब्लू कलर के फ्लोरल प्रिंट थे. डिज़ाइनर लेबल पायल खण्डवला का ब्रीज़ी ड्रेप तमन्नाह पर कैजुअली चिक लग रहा था. एक्ट्रेस तमन्नाह ने ड्रेप को हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ पेअर किया, जिसने इस लुक में एक मॉडर्न ट्विस्ट जोड़ा. एक्सेसरीज के लिए, तमन्नाह ने लटकने वाले झुमके और एक मेटालिक ब्रेसलेट चुना. अपने मेकअप को मिनिमल रखते हुए, उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा. वहीं तमन्नाह भाटिया इस लुक में भी बेहद अट्रैक्टिव और खूबसूरत लग रही थीं.  

Advertisement
Advertisement

यह सभी आउटफिट सबूत हैं कि तमन्ना भाटिया रेड कलर के आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगती हैं, वहीं वह हमेशा अपने स्टाइल से लोगों के लिए एक फैशन गोल सेट करती आई हैं.

Featured Video Of The Day
Motorola Edge 50 Fusion, Vivo V50e भारत में हुआ लॉन्च | News of the Week | Gadgets 360 With TG
Topics mentioned in this article