न्यू ईयर पार्टी के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा से लें ब्यूटी टिप्स

सर्दियों में स्टाइलिश दिखना चाहते हैं? प्रियंका चोपड़ा से ब्यूटी टिप्स लें

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बेहद खूबसूरत लग रही हैं प्रियंका चोपड़ा (Image Credit: Priyanka Chopra)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सर्दियों में स्टाइलिश दिखना चाहते हैं? प्रियंका चोपड़ा से ब्यूटी टिप्स ले
प्रियंका के सटल ग्लैम मेकअप में एक स्लीक विंग शामिल था
प्रियंका ने अपने नेल्स पर आईसी ब्लू कलर को खूबसूरती से कैरी किया

स्वेटर जमा करने से लेकर ट्रेंच कोट में पैरिसियन फील कराने तक, हमें अपने विंटर वॉर्डरोब की हर चीज पसंद है. अगर आप ठंड के महीनों में आराम करना चाहते हैं और ऐसा करते हुए शीक दिखना चाहते हैं, तो प्रियंका चोपड़ा से टिप्स लें. एक्ट्रेस अपने शानदार स्टाइल की वजह से एक बार फिर सुर्खियों बटोर रही हैं.  प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह हमें विंटर के लिए मेजर इंस्पिरेशन देती नज़र आ रही हैं. एक सेल्फी में, एक्ट्रेस ऑल-ब्लैक एसेंबल में बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. कोट के साथ एक टर्टलनेक स्वेटर दिन के लिए उनकी पसंद थी और एक ब्लैक और व्हाइट स्ट्राइप्ड बीनी उनके लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रही थी. प्रियंका के शानदार ग्लैम मेकअप में लाइन के ऊपर एक स्लीक विंग और ब्रो के बुशी सेट शामिल थे. हम यह देखे बिना नहीं रह सके कि प्रियंका ने अपने नेल्स पर आईसी ब्लू कलर को कितनी खूबसूरती से कैरी किया था. 

प्रियंका चोपड़ा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं

फोटो क्रेडिट: Instagram/@priyankachopra

प्रियंका चोपड़ा के सर्दियों के दिन हमेशा "परफेक्ट" होते हैं. ये तस्वीर इस बार का प्रूफ है. सिंपल वूलन ग्रे लेगिंग और एक व्हाइट स्वेटर के साथ कपड़ों के ब्रांड परफेक्ट मोमेंट से ब्लैक जैकेट पहनी थी. एक्ट्रेस इस आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. सटल ब्राउन लिप के साथ मिनिमल ग्लैम एकदम परफेक्ट था.

Advertisement

जब सर्दियों का सूरज पूरी तरह से खिला हुआ हो, तो प्रियंका चोपड़ा ब्राइट समर कलर और फ्लॉरल प्रिंटों की ओर मुड़ जाती हैं. एग्जांपल के लिए, स्लीव्स पर फ्लावर प्रिंट वाला यह शीक ग्रीन स्वेटर. लाइट ब्लू डेनिम्स और व्हाइट शूज ने सभी बॉक्सों को टिक कर दिया. आप ट्रैवलिंग के दौरान इस लुक को ट्राई कर सकती हैं.

Advertisement
Advertisement

सटल शेड्स और म्यूट ह्यूस में भी, प्रियंका चोपड़ा दीवाना बना सकती हैं. उन्होंने टर्टल नेक और फुल स्लीव डिटेलिंग वाला बेज कलर का क्रॉप टॉप चुना. जो बेहद शानदार लग रहा था. प्रियंका चोपड़ा ने आउफिट के साथ मैचिंग मेकअप किया. विंटर में ऑफिशियल पार्टी के दौरान आप एक्ट्रेस के इस लुक को ट्राई कर सकती हैं.

Advertisement


न्यू ईयर पार्टी के लिए, प्रियंका चोपड़ा से टिप्स लें. ब्लैक वूलन टाईट और पफ्ड स्लीव्स वाला एक ऑफ-व्हाइट हाई-नेक स्वेटर हमारे दिन को रॉक कर सकता है. टर्टल नेक  पीस में शोल्डर पर इंट्रिकेट डिजाइन थे. सटल गोल्ड इयरिंग्स और सनग्लासेस ने प्रियंका के लुक को और शानदार बना दिया. उन्होंने अपने बालों को पोनीटेल में बांधा हुआ था. एक्ट्रेस का ये लुक क्लासी लग रहा था.

रेड कारपेट इवेंट्स, गेट टूगेदर और पार्टीज से लेकर लेज़ी डेज तक, प्रियंका चोपड़ा लगभग हर ऑकेजन के लिए परफेक्ट लुक रखती हैं.

Featured Video Of The Day
Domestic Violence: घरेलू हिंसा किसे कहते हैं? पति भी होते हैं घरेलू हिंसा के शिकार? | Rule Of Law