Sunny Leone के ये बिकिनी लुक्स हैं सब पर भारी, क्या आप कर सकती हैं इन्हें कैरी

Sunny Leone वैसे तो हर आउटफिट में स्टाइलिश लगती हैं, लेकिन उनके बिकिनी लुक्स बेस्ट होते हैं जिन्हें देख आप भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Sunny Leone की ये फ्लोरल बिकिनी उन्हें ब्रीजी लुक दे रही है.
नई दिल्ली:

Sunny Leone Bikini Looks: जायज सी बात है कि एक्ट्रेस सनी लियोनी के बिकिनी लुक्स सबसे हटकर नहीं होंगे तो किसके होंगे. वे जिस आउटफिट को पहन लें वही बोल्ड लगने लगता है और जब बोत बिकिनी की हो तो उनका सबपर भारी पड़ना भी लाजमी है. वे (Sunny Leone) समुद्री लहरों में किसी जलपरी से कम नहीं लगतीं. ये कलरफुल फ्लोरल प्रिंटिड बिकिनी भी सनी पर खूब जच रही है. इस का हाई वेस्ट बॉटम उनकी बॉडी को कही ज्यादा टोंड दिखा रहा है जिससे पता चलता है कि वे अपनी फिटनेस पर भी कितना ध्यान देती हैं. इस बिकिनी पर सनी के काले शेड्स और पिंक लिप्स उन्हें परफेक्ट लुक दे रहे हैं.

ये ब्लू स्ट्राइप्स वाली बिकिनी भी कम स्टाइलिश नहीं है. इस बिकिनी पर ब्लू का अलग-अलग शेड है. वहीं, इसके हिप्सटर बॉटम और स्ट्रेपी टॉप काफी ट्रेंडी है. इस बिकिनी पर इसी कलर के सनग्लासेस के साथ सनी (Sunny Leone) ने इस लुक को कंम्पलीट किया है.

Advertisement

Advertisement

रेत पर इस बरगंडी बिकिनी में लेटीं सनी (Sunny Leone) को किसी फिल्टर की जरूरन नहीं है. ये बरगंडी बिकिनी मोनोकिनी स्टाइल की है और इसकी कमर पर बड़ा सा कट लगा है. सनी ने लो बन और ब्लैक सनग्लासेस के साथ इस लुक को पूरा किया है. सनी के बिकिनी कलेक्शन की ये सबसे सुंदर बिकिनी में से एक है. इसकी कमर पर लगा गोल्डन ब्रोच इसे और खास बना रहा है.

Advertisement

Advertisement

सनी (Sunny Leone) बीच पर मौजूद हों और अपनी अदाएं ना बिखेरें ऐसा कैसे हो सकता है. वे अक्सर बीच पर सनग्लासेस लगाए नजर आती हैं. इस पीच बिकिनी पर भी उन्होंने ब्लैक शेड्स पहनें हैं. ये पीच बिकिनी एडजेस्टेबल है जिसका बिकिनी बॉटम हाई वेस्ट है. इस बिकिनी में भी वे खुले बालों में दिख रही हैं. ये फोटो उनके मालदीव वेकेशन की है जिसे देख मन होने लगा है कि हम भी सनी की तरह स्टाइलिश बिकिनी लेकर और पहुंच जाएं मालदीव.

Featured Video Of The Day
Delhi Firecrackers Ban: कारोबार से लेकर रोजगार तक, सब पर क्यों पड़ रहा है भारी | Delhi Pollution
Topics mentioned in this article