ब्लैक स्विमसूट में सनी लियोन के इस ग्लैमरस अवतार पर फिदा हुए लोग

स्विमिंग पूल में ब्लैक स्विमसूट में ब्रेकफास्ट के साथ सनी लियोन का ग्लैमरस लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
इस स्विमसूट में सनी लियोन स्टनिंग लग रही हैं

हम सब जानते हैं, सनी लियोन अपने फैशन सेंस और स्टाइल को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरती नज़र आती हैं. साथ ही वह जब भी कही स्पॉट होती हैं, तो लोग भी उनके स्टाइल की तारीफ़ करते नहीं थकते. इस बार जब वह मालदीव में छुट्टियां मना रही थीं, तो उनके लुक ने सबको उनका दीवाना बना लिया. एक्ट्रेस सनी लियोन स्विमिंग पूल में ब्रेकफास्ट करती नज़र आईं. उन्होंने ब्लैक स्विमसूट पहने हुए जूस और फ्रूट स्केवर्स के ब्रेकफास्ट ट्रे के साथ पोज़ दिया. इस स्विमसूट में वी-नेकलाइन के साथ साइड कटआउट शामिल थे. अपने बालों को खुला छोडते हुए, उन्होंने कैमरा को एक से बढ़कर एक पोज दिए. वहीं अपने लुक को ओर भी अट्रैक्टिव बनाने के लिए, सनी लियोन ने सनग्लासेस कैरी किए. सनी लियोन ने इस स्विमसूट के साथ अपना मेकअप लुक मिनिमल रखा. 

इन हॉलिडे पर सनी लियोन अपने कटआउट स्विमसूट से कितना प्यार कर रही हैं, ये साफ दिख रहा है. एक और पोस्ट में वह ब्लू और पिंक स्विमसूट में नज़र आईं. इस स्विमसूट में एक तरफ लाइन पैटर्न और दोनों तरफ कटआउट के साथ एक हॉल्टर नेकलाइन थी. सनग्लासेस और बन ने सनी लियोन का लुक कम्पलीट किया. नो-मेकअप लुक के साथ, वह इस आउटफिट में भी काफी खूबसूरत लग रही थीं. 

Advertisement
Advertisement

कटआउट स्विमसूट को छोड़ अब सनी एक ओर स्टाइलिश अंदाज़ में नज़र आईं हैं. इस बार उन्होंने टू-पीस सूट चुना, इसमें लॉन्ग सेलीव स्विम टॉप के साथ मैचिंग बॉटम्स शामिल थे. इस स्विमसूट पर ऑरेंज, पिंक और ग्रीन कलर के जियोमेट्रिक डिज़ाइन बने थे. साथ ही सनी लियोन ने इस स्विमसूट पर सनग्लासेस कैरी किए, जो उन पर परफेक्ट लुक दे रहे थे. मिनिमल मेकअप लुक और खुले बालों के साथ, उन्होंने अपना स्टनिंग लुक कम्पलीट किया. 

Advertisement
Advertisement

Featured Video Of The Day
Japan's Baba Vanga का डरावना Prediction: July 2025 में आने वाली है प्रलय? आएगी महाविनाशकारी Tsunami
Topics mentioned in this article