Sunita Williams ने अंतरिक्ष में 9 महीने तक खुले रखे अपने बाल, जानें स्पेस में क्यों बाल नहीं बांध सकते Astronauts

Sunita Williams Hair: सुनीता विलियम्स धरती पर वापस आ चुकी हैं. वहीं, आपने गौर किया होगा कि स्पेस में रहने के दौरान वे हमेशा अपने बाल खुले रखती थीं. आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण-

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
आइए जानते हैं स्पेस में Sunita Williams हमेशा अपने बाल खुले क्यों रखती थीं.

Sunita Williams: अंतरिक्ष में करीब 9 महीने बिताने के बाद, भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और उनके साथी बुच विल्मोर (Butch Wilmore) धरती पर वापस आ चुके हैं. बता दें कि सुनीता 5 जून 2024 के दिन अपने स्पेस मिशन पर निकली थीं, जिसके बाद से वे 9 महीने तक स्पेस में फंसी रहीं. हालांकि, बीते बुधवार को दोनों एस्ट्रोनॉट्स ने अमेरिका के फ्लोरिडा में सुरक्षित लैंडिंग की. अपने इस मिशन से उन्होंने पूरे देश और दुनिया को गर्व से भर दिया है. 

स्पेस वापसी के बाद से ही सुनीता लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. लोगों के मन में उन्हें लेकर कई सवाल हैं. इनमें से एक सवाल उनके बालों से भी जुड़ा है. दरअसल,  स्पेस में रहने के दौरान सुनीता विलियम्स की कई तस्वीरें सामने आती रहती थीं. वहीं, इन सभी तस्वीरों में सुनीता हमेशा खुले बालों के साथ नजर आती थीं. ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि आखिर वे हमेशा अपने बाल खुले क्यों रखती थीं? या क्या स्पेस में एस्ट्रोनॉट्स अपने बाल बांध नहीं सकते हैं? यहां हम आपको इन्हीं सवालों का जवाब देने वाले हैं. आइए समझते हैं इस बारे में विस्तार से-

क्यों स्पेस में अपने बाल खुले रखते हैं एस्ट्रोनॉट्स? 

बता दें कि इसके पीछे माइक्रोग्रैविटी अहम कारण है. धरती पर गुरुत्वाकर्षण यानी ग्रैविटी के कारण हमारे बाल नीचे रहते हैं लेकिन अंतरिक्ष में ग्रैविटी नहीं होती है, जिससे बाल हमेशा हवा में रहते हैं. ऐसे में अगर कोई बालों को बांधने की कोशिश भी करे, तो वे आसानी से बाहर आ सकते हैं या ठीक तरह से बंधते नहीं हैं. 

Advertisement

छोले-राजमा बहुत पसंद हैं लेकिन खाते ही बन जाती है गैस? न्यूट्रिशनिस्ट Leema Mahajan ने बताया तोड़, दोबारा नहीं झेलनी पड़ेगी परेशानी

Advertisement

इसके अलावा भी स्पेस में बाल न बांधने के पीछे कई वजह हो सकती हैं. जैसे-

  • अंतरिक्ष में जीरो ग्रैविटी के चलते बॉडी फ्लूइड्स ऊपर की ओर खिसकते हैं, जिससे कई बार चेहरे पर सूजन आ जाती है और सिर की त्वचा पर भी दबाव बढ़ जाता है. वहीं, इस स्थिति में बालों को कसकर बांधने से यह समस्या और बढ़ सकती है, जिससे एस्ट्रोनॉट्स को असुविधा, स्कैल्प पर खिंचाव या तनाव का एहसास परेशान कर सकता है. ऐसे में इस तरह की परेशानियों से बचने और सिर की त्वचा में बेहतर रक्त संचार को बढ़ावा देने के लिए बालों को खोलकर रखना ही ज्यादा फायदेमंद हो सकता है.
  • इन सब से अलग बंधे हुए बालों में गर्मी और पसीने की परेशानी भी बढ़ सकती है. स्पेस में नहाने के लिए पानी नहीं होता है, ऐसे में अंतरिक्ष यात्री ड्राई शैम्पू से अपने बाल साफ करते हैं. खुले बालों में स्कैल्प तक हवा पहुंचती है, जिससे पसीने की परेशानी उतनी नहीं होती है और बालों को साफ रखना आसान होता है. ऐसे में बालों को खुला रखने के पीछे ये भी एक कारण हो सकता है. 

वहीं, बात सुनीता विलियम्स की करें, तो उन्होंने कई इंटरव्यू के दौरान बताया है कि माइक्रोग्रैविटी में बाल तैरते हैं, जो दिखने में मजेदार लगता है और उनके लिए ज्यादा आरामदायक भी होता है. इन कारणों के चलते वे अपने बाल हमेशा खुला रखना पसंद करती हैं.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Gaza का नामोनिशान मिटाने पर क्यों तुला Israel | Benjamin Netanyahu | NDTV Duniya