रात में अगर ये लक्षण दिखाई दें तो समझ जाइए आपको हो गई है डायबिटीज, इन्हें नजरअंदाज करने की भूल ना करें

Diabetes ke lakshan kya hai : रात के वक्‍त अगर आपको बार बार टॉयलेट जाना पड़ता है या अत्‍यधिक पसीना आने से आप परेशान हैं तो बता दें कि ये सामान्‍य से दिखने वाले लक्षण डायबिटीज के शुरुआती संकेत हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Diabetes symptoms while sleeping : इन लक्षण से आपको पता चल जाएगा डायबिटीज है या नहीं.

High Blood Sugar Symptoms: डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो इन दिनों घर घर में देखने को मिल रही है. ये एक सामान्‍य मेडिकल कंडीशन है जिसे ब्‍लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) को मैनेज कर और रेग्‍युलर मॉनिटर कर कंट्रोल में किया जा सकता है. डायबिटीज को गंभीर और लाइलाज बीमारी माना जाता है जो मुख्‍य रूप से खराब लाइफस्‍टाइल (Lifestyle) और खराब खानपान की वजह से होती है. ये तब होता है जब शरीर में इंसुलिन का पर्याप्‍त उत्‍पादन नहीं हो पाता. हालांकि इसके लक्षण (Diabetes Symptoms) काफी सामान्‍य से होते हैं और इस वजह से इसे शुरुआती दौर में पहचान पाना काफी मुश्किल होता है. जबकि अधिक दिनों तक अगर इसे नजर अंदाज कर दिया जाए तो ये जानलेवा भी बन सकती है. इसके लक्षण रात के वक्‍त अधिक आसानी से दिखते हैं जो आमतौर पर काफी सामान्‍य माने जाते हैं. 

चेहरा काला पड़ गया है तो आपके शरीर में है इस विटामिन की कमी, आज से ये चीजें खाना कर दें शुरू, रंगत हो जाएगी ठीक

रात में नजर आने वाले डायबिटीज के लक्षण  | Diabetes symptoms at night

बार बार पेशाब आना 


दरअसल डायबिटीज होने पर ब्‍लड में ग्‍लूकोज की मात्रा काफी अधिक हो जाती है और इस वजह से किडनी इसे पेशाब की मदद से बार बार फ्लश करने लगती है. ऐसा करने पर अक्‍सर लोगों को रात के वक्‍त 5 से 6 बार पेशाब के लिए उठना पड़ता है. यह लक्षण बताता है कि आपके ब्‍लड में ग्‍लूकोज लेवल कंट्रोल में नहीं है.

अत्‍यधिक पसीना आना 


कई बार रात में सोते वक्‍त पंखा चलाने के बावजूद भी पसीना आने लगता है और ऐसी समस्‍या लगभग रोज होने लगती है. अगर कुछ दिनों से आप भी ऐसी समस्‍या से दो-चार हो रहे हैं तो एक बार आप अपने ग्‍लूकोज लेवल का जरूर टेस्‍ट कराएं. यह भी डायबिटीज का एक लक्षण है. 

Advertisement

बेचैनहोना


अगर आप रात में सोते वक्‍त एकाएक बैचैनी महसूस करते हैं या लेटने में असहजता महसूस होती है या एकाएक धड़कन तेज हो जाती है तो यह आपके ब्‍लड शुगर लेवल के बढ़ने या घटने का लक्षण हो सकता है. ऐसे में इस लक्षण को नजर अंदाज ना करें और तुरंत डॉक्‍टर के पास जाएं. 

Advertisement

बार बार मुंह सूखना 


अगर आपको रात के वक्‍त ड्राई माउथ की समस्‍या हो रही है, अत्‍यधिक प्‍यास लगती है, डिहाइड्रेशन महसूस होता है और पानी पीने के लिए आप बार बार रात के वक्‍त उठते हैं तो यह भी मधुमेह का लक्षण हो सकता है.

Advertisement
पैर में दर्द या सुन्‍न महसूस होना 


अगर रात के वक्‍त आपके पैरों में दर्द होता है या हाथ-पैर सुन्‍न हो जाते हैं तो इसे सामान्‍य बात समझकर नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है. यह लक्षण ब्‍लड शुगर लेवल अनियंत्रित होने पर भी दिखता है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Samsung के अगले Galaxy S-Series स्मार्टफोन्स की पहली झलक! | Gadgets 360 With Technical Guruji
Topics mentioned in this article