एक कटोरी खा लिए ये पत्ते तो स्किन को मिलेगा विटामिन ए, सही होगा स्किन का टेक्सचर, Dermatologist ने बताया इन Leaves का नाम

Leafy Greens For Skin: खानपान अगर अच्छा हो तो उसका फायदा त्वचा को भी मिलता है. ऐसे में डर्मेटोलॉजिस्ट से जानिए स्किन को फायदा देने वाली कौन-कौनसी चीजें हैं जिन्हें डाइट का हिस्सा बनाया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Foods For Glowing Skin: त्वचा को अंदर से निखार देते हैं ये हरे पत्ते. 

Skin Care: खानपान में अक्सर ही अलग-अलग पोषक तत्वों से भरपूर चीजें शामिल की जाती हैं. पोषक तत्वों से भरपूर चीजें सेहत को एक नहीं बल्कि अलग-अलग फायदे देती हैं. अगर सही फूड्स खाए जाएं तो इनसे ना सिर्फ सेहत को बल्कि स्किन को भी कई फायदे मिलते हैं. इन्हीं फूड्स के बारे में बता रहे हैं डर्मेटोलॉजिस्ट (Dermatologist) डॉ. अंकुर सरीन और डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. जुश्या भाटिया सरीन. स्किन डॉक्टर्स की मानें तो खानपान की कुछ ऐसी चीजें हैं जो स्किन के लिए एक नहीं बल्कि कई तरह से फायदेमंद हैं और इनसे स्किन को विटामिन सी, विटामिन ई, कोलाजन प्रोड्यूसिंग गुण और हाइड्रेशन भी मिलता है. यहां जानिए कौनसी हैं ये खाने की चीजें जिनसे स्किन पर चमक आती है और स्किन का टेक्सचर बेहतर होने में मदद मिलती है. साथ ही, जानिए कौनसे हैं ये हरे पत्ते (Green Leaves) जिन्हें एक कटोरी खाने पर ही स्किन को फायदा पहुंचाने वाला विटामिन ई मिलता है.

Alia Bhatt की मेकअप आर्टिस्ट ने बताया स्किन केयर के तुरंत बाद मेकअप करना चाहिए या नहीं, सेलेब्स को फॉलो करते हैं ये टिप्स

स्किन के लिए फायदेमंद फूड्स | Foods That Are Good For Skin 

पालक के पत्ते 

स्किन डॉक्टर्स का कहना है कि एक कटोरी पालक के पत्ते (Spinach Leaves) खाए जाएं तो इससे स्किन को विटामिन ए मिलता है. पालक के पत्ते खाने पर स्किन का टेक्सचर भी बेहतर होता है. ध्यान रहे कि आप पके हुए पालक के पत्ते खाएं. 

संतरा 

रोजाना एक संतरा खाने पर विटामिन सी मिलता है. इससे शरीर की रोजाना की 90 फीसदी विटामिन सी की जरूरत पूरी हो जाती है. इससे कोलाजन बूस्ट होता है. साथ ही, पिग्मेंटेशन कम होती है सो अलग.  

एवोकाडो 

खानपान में एवोकाडो शामिल करने पर इससे शरीर को भरपूर मात्रा में बायोटीन मिलता है. इससे नाखूनों को भी फायदा मिलता है. हेल्दी हेयर ग्रोथ और नेल ग्रोथ के लिए रोजाना एवोकाडो खाया जा सकता है. 

Advertisement
अखरोट 

रोजाना 3 से 4 अखरोट (Walnuts) खाने पर शरीर की ओमेगा-3 की जरूरत हो जाएगी. त्वचा को मॉइश्चर देने में यह बेहद फायदेमंद होता है. इससे स्किन पर हाइड्रेशन बनी रहती है. साथ ही, अखरोट के सेवन से बालों को भी चमक मिलती है. अखरोट हेल्दी स्नैक्स की तरह खाए जा सकते हैं. ये वेट मैनेजमेंट में भी मददगार होते हैं. 

Featured Video Of The Day
Bihar Encounter: योगी स्टाइल पर चलेंगे Samrat Chaudhary? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article