अंकित श्वेताभ: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में जिन लोगों की शादी होने वाली (Bride & Groom) है वे अपने बिग डे पर खूबसूरत दिखने के लिए पार्लर में तरह तरह के फेशियल (Facial) ट्राई करते हैं. हालांकि, महंगे फेशियल के बदले अगर आप स्किन केयर (Skin Care) में उबटन (Ubtan) को शामिल कर सकते है. ये आपकी स्किन को और भी बेहतर बनाने में मदद करेगा. यहां हम बात कर रहे हैं पाकिस्तानी ब्राइडल उबटन (Pakistani bridal Ubtan) की, जिसके इस्तेमाल से स्किन पर बड़ी ही आसानी से ग्लो (Glowing Skin) आता है और ये स्किन पर निखार लाता है. स्किन को बिना नुकसान पहुंचाए रेडिएंट और फ्लोलेस फेस पाना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका.
पाकिस्तानी ब्राइडल उबटन बनाने का तरीका | How to make Special Pakistani Bridal Ubtan
सामग्रीबेसन - 2 चम्मच
हल्दी - 1 चुटकी
नारंगी के छिलके का पाउडर - 1 बड़ा चम्मच
बेकिंग सोडा - 1 चुटकी
सूखे गुलाब की पंखुडियों का पेस्ट - 1 चम्मच
दही - 1 चम्मच
गुलाब जल - 1 चम्मच
एक कटोरी लें और उसमें बेसन, हल्दी, नारंगी पाउडर, बेकिंग सोडा डालें. इन्हें अच्छी तरह मिलाएं और इसमें गुलाब की पंखुडि़यों का पेस्ट, दही और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं. ध्यान रहें कि ये पेस्ट अधिक गीला या अधिक गाढ़ा ना हो. इस तरह आपका होममेड पाकिस्तानी ब्राइडल उबटन तैयार है.
चेहरे और बॉडी की स्किन को अच्छी तरह पानी से साफ कर लें. अब सूखे चेहरे पर धीरे धीरे उबटन को उंगलियों या ब्रश की मदद से लगा लें. इस तरह गर्दन, हाथ, पैर और बॉडी पर भी अच्छी तरह लगा सकते हैं. 15 मिनट में ये स्किन पर सूखने लगेंगे. हल्का सूखने पर हल्के हाथों से उबटन लगे स्किन पर मालिश करें. ऐसा करने से डेड स्किन धीरे धीरे हटने लगेगी. जब स्किन से यह हट जाएं तो गुनगुने पानी से चेहरा और बॉडी को साफ कर लें. सप्ताह में दो दिन इसे इस्तेमाल करें.
यह स्किन की डीप क्लीनिंग करता है, स्किन को नेचुरल तरीके से एक्सफोलिएट करता है और स्किन को नरिश कर फ्रेश बनाता है. इसके इस्तेमाल से पिंपल की संभावना काम हो जाती है, एजिंग स्लो होता है और स्किन ग्लो करने लगता है.