दक्षिण भारतीय महिलाओं की तरह घने, लंबे और काले बाल चाहिए, तो ट्राई करके देखिए यह हर्बल सीक्रेट

Hair Growth Oil: घर पर आसानी से बन जाने वाला यह तेल बालों की कर सकता है कायापलट. सुंदर, लंबे और घने हो जाएंगे आपके बाल.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Long Hair Oil: बालों पर कमाल का असर दिखाता है यह तेल.
istock

Hair Care Tips: लंबे और घने बालों की चाहत में लोग जाने क्या-क्या नहीं करते. बाजार के महंगे प्रोडक्ट्स से लेकर अनेक घरेलू नुस्खे तक आजमाकर देख लेते हैं लेकिन हाथ कुछ नहीं लगता. आपने कभी गौर किया होगा कि साउथ इंडियन लोगों के बाल बहुत ही काले और घने होते हैं. आप सोचते होंगे कि वो बालों में ऐसा क्या लगाते हैं कि उनके बाल इतने शानदार होते हैं. तो चलिए आज आपको ये सीक्रेट बता देते हैं. अगर आप भी साउथ इंडियन लोगों की तरह लंबे, घने (Thick Hair) और काले बालों की चाहत रखते हैं तो इस सीक्रेट फॉर्मूले के जरिए अपना सपना पूरा कर सकते हैं.

बाल बढ़ाने के लिए इस तरह लगा लीजिए चावल का हेयर मास्क बनाकर, लटें हो जाएंगी घनी

घर पर बनाएं यह खास तेल

साउथ इंडियन लोगों की तरह लंबे, मोटे और घने बालों के लिए एक खास तेल यहां आपको बताया जा रहा है. इस खास तेल (Hair Oil) को बनाने के लिए सबसे पहले करी पत्ता, मेथी दाना और लौंग एक कटोरी में डालिए. इन तीनों चीजों को आप एक मिक्सी में डालकर अच्छे से ग्राइंड कर लीजिए. इन चीजों को अच्छे से ग्राइंड करने के बाद इस मिश्रण को कांच की छोटी सी शीशी या कंटेनर में डालिए. अब उसमें आधा कटोरी ऑलिव ऑयल मिला लीजिए. अगर ऑलिव ऑयल (Olive Oil) नहीं है तो आप नारियल का तेल इसमें डाल सकते हैं. इस तरह आपके तेल की सारी सामग्री तैयार हो चुकी है.

घर पर बनाएं त्वचा के लिए टोनर, निखर जाएगा चेहरा चावल, एलोवेरा और खीरे से बने Face Toners से  

तीन दिन के लिए फर्मेंट होने दीजिए

इस सारे मिश्रण को 3 दिन के लिए ढककर फर्मेंट होने के लिए रख देना है. 3 दिन बाद आप इस तेल को अपने बालों पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए रात को अपने बालों में इस तेल की मालिश कीजिए और रातभर के लिए लगा छोड़ दीजिए. अगले दिन सुबह बालों को शैंपू (Shampoo) कर लीजिए. इस खास तेल में पड़े शानदार हर्ब्स आपके बालों को मजबूत और घना करेंगे और आपके बाल लंबे भी होने लगेंगे.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Diwali 2025: 26 लाख दीये... Ayodhya की दिवाली 'वर्ल्ड रिकॉर्ड' वाली! | Diwali Special | NDTV India
Topics mentioned in this article