Food lovers : जब भी भारतीय खानों की बात होती है तो उसमें दक्षिण भारतीय भोजन (South Indian food ) की बात न हो कैसे हो सकता है. साउथ इंडियन फूड की खास बात होती है कि ये स्वाद और स्वास्थ्य दोनों के लिए अच्छे होते हैं. दक्षिण भारतीय खानों में इस्तेमाल किया जाने वाला मसाला पेट के लिए बहुत अच्छा होता है. अगर आप भी साउथ इंडियन फूड के दीवाने हैं और दिल्ली में है तो यहां बताए जा रहे रेस्टोरेंट में जरूर जाइए. यहां पर आपको ओरिजनल साउथ इंडियन फूड खाने को मिलेगा.
जगरनॉट
यह रेस्टोरेंट स्वादिष्ट साउथ इंडियन भोजन का आनंद उठाने के लिए बेस्ट हैं. यहां पर आप दोस्तों और परिवार के साथ आ सकते हैं. यहां अगर दो लोग भोजन करते हैं 700 रुपये का लगभग खर्च आएगा.
नैवैधम
अगर आप साउथ दिल्ली में रहते हैं तो आपके लिए ये रेस्टोरेंट बेस्ट है दक्षिण भारतीय खाने का लुत्फ उठाने के लिए. यहां रेस्टोरेंट अपने 31 प्रकार के डोसे के लिए जाना जाता है. यह कैफे सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है.
दक्षिण रेस्टोरेंट
वहीं, नॉनवेज साउथ इंडियन डिशेज के शौकीनों को यह सबसे बढ़िया विकल्प है. यह न सिर्फ आपको स्वादिष्ट नॉनवेज भोजन का आनंद देगा बल्कि रेस्टोरेंट का पॉजिटिव एंबियंस मन को सुकून भी देगा.
कोस्ट कैफे
हौज़ खास में स्थित, इस कैफे में आपको केरल की स्पेशल डिशेज मिलेंगी. यहां पर निबल, सी फूड के अलावा और भी कई स्वादिष्ट भोजनों की लिस्ट मिलेगी. यहां पर दो लोगों के भोजन का खर्चा 1400 रुपये आएगा लगभग.
आंध्र भवन
आंध्र भवन की कैंटीन में साउथ इंडियन खानों वालों की सबसे ज्यादा भीड़ रहती है. यहां ऑफिस वर्किंग लोगों की भीड़ ज्यादा होती है. इस कैंटीन में आपको साउथ इंडियन खानों का असली स्वाद चखने को मिलेगा. आप यहां साउथ इंडियन भोजन के अलावा चिकन बिरयानी, चिकन करी, फिश करी, टोस्ट फिश आदि का बी लुत्फ़ उठा सकते हैं. यहां पर दो लोगों का खाने का खर्च लगभग 450 रुपये आएगा.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
गौरी खान और मलाइका अरोड़ा आकर्षक आउटफिट में आईं नजर