सोफी चौधरी ने अपने गोवा के मानसून के दिनों को बनाया स्टाइलिश

मानसून स्टाइल इंस्पिरेशन की शुरुआत सोफी चौधरी से होती है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
सोफी चौधरी का ग्लैमरस अंदाज (Image Credit: Sophie Choudry)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
Fuss-free monsoon style inspiration starts with Sophie Choudry
She wore a white cropped cutout shirt
Paired with it were light washed distressed denim shorts

गर्मियों के जाते ही मानसून ने दस्तक दी है और पूरे शहर को राहत मिली है. लेकिन इसने इस चिंता को बढ़ा दिया है कि भारी बरसात के दिनों में कैसे कपड़े पहने जाएं. हो सकता है कि हमने इसका ठीक-ठीक पता नहीं लगाया हो, लेकिन हम इसके लिए सोफी चौधरी पर भरोसा कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम फ़ीड पर मानसून थीम पर आधारित पोस्ट शेयर की है. सोफी द्वारा शेयर की गईं खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां हासिल कर रही हैं. गोवा की  हरियाली के बीच सोफी ने हमें अपनी बरसात के दिनों के स्टाइल की एक झलक दी. उसने व्हाइट कलर की क्रॉप्ड कटआउट शर्ट पहनी थी, जिसमें प्लंजिंग नेकलाइन और कॉलर था. इसके साथ उन्होने पेयर किया लाइट वॉश डिस्ट्रेस्ड डेनिम शॉर्ट्स, जो उनके स्लिम फिजिक को दिखा रहा था. सोफी ने इसे गोल्ड टोन्ड चेन नेकलेस और पेंडेंट के साथ पहना था. अपने बालों को साइड में कर्ल करके सोफी ने डिफाइन्ड आई मेकअप और ग्लोइंग चीक्स के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया. मानसून स्टाइल इंस्पिरेशन की शुरुआत सोफी चौधरी से होती है.

सोफी ने पहले हमें एक इन्फिनिटी पूल के ऊपर पोज़ देकर ट्रैवल स्टाइल गोल दिया था. उन्होंने ब्लू स्काई और ऐक्वा वेव्स को ब्लू कलर की स्ट्रैपलेस बिकनी और मैचिंग बॉटम्स के साथ मैच किया था.सोफी जहां भी जाती हैं उनका अंदाज सुर्खियों में बना रहता है.

Advertisement
Advertisement

और जब वह उदयपुर पहुंचीं, तो उन्होंने मैचिंग पलाज़ो पैंट के साथ लेस-ट्रिम किए हुए व्हाइट कुर्ते का एक ट्रेडिशनल चिकनकारी सेट चुना. जूतियों के साथ उन्होने अपने लुक को एक कम्पलीट एथनिक फिनिश दी.

Advertisement
Advertisement

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: पाकिस्तानी Drone Attack के बीच NDTV Reporter ने बताया आखों-देखा हाल