विंटर में मैरीगोल्ड गाउन में सोनम कपूर ने रेड कार्पेट पर बिखेरी सनशाइन

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने रेड कार्पेट पर येलो कलर के गाउन में बिखेरा जलवा.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
शानदार गाउन में सोनम कपूर बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं

सोनम कपूर का टाइमलेस स्टाइल स्टनिंग लुक देने में कभी असफल नहीं रहा. हाल ही में मां बनीं सोनम कपूर अपने शानदार लुक के साथ एक बार फिर रेड कार्पेट पर लौट आई हैं. एक्ट्रेस सोनम कपूर ने ‘रेड सी फिल्म फेस्टिवल' के लिए एक खूबसूरत ड्रामेटिक येलो कलर की ड्रेस में अपने अमेज़िंग अंदाज से हर किसी को हैरान कर दिया. उन्होंने Sara Mrad का एक स्ट्रक्चर्ड, ड्रमैटिक येलो गाउन पहना था जो बेहद खूबसूरत लग रहा था. सुंदर मैरीगोल्ड गाउन में ड्रामेटिक नेकलाइन के साथ ऑफ-शोल्डर स्टाइल था. उन्होंने ड्रेस के साथ मैच करने के लिए एक स्लीक बन, ड्रॉप इयररिंग्स और ग्लैम मेकअप के साथ लुक को बैलेंस किया था. 

रेड कार्पेट पर ग्लैमरस दिवा की तरह एक्ट्रेस सोनम कपूर एक और ड्रामेटिक रेड आउटफिट में नज़र आईं. उन्होंने कार्पेट पर स्ट्रेपलेस शिमरी गाउन पहना था जिसे उन्होंने रेड कलर के लॉन्ग श्रग के साथ लेयर किया था, जो लुक के साथ मैच हो रहा था. उन्होंने इस लुक को डायमंड नेकलेस के साथ पूरा किया था. 

Advertisement

Advertisement

एक और शानदार लुक से हमें लुभाते हुए, सोनम कपूर पेस्टल ब्लू टैसल ड्रेस में खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने इंटरनेशनल डिज़ाइनर Taller Marmo की काफ्तान ड्रेस चुनी. इस आउटफिट में टर्टलनेक डिटेलिंग और फ्री-फ्लोइंग सिल्हूट था. सुंदर काफ्तान का साइड बॉर्डर फ्रिंज से लैस था, और उन्होंने लुक को पूरा करने के लिए व्हाइट स्ट्रैपी हील्स का विकल्प चुना था.

Advertisement
Advertisement

सोनम कपूर का हर स्टाइल हमारा दिल छू लेत है. एक्ट्रेस को Taller Marmo की एक और शानदार आइवरी फ्रिंज ड्रेस में देखा गया जो पूरी तरह से बुकमार्क करने के लिए परफेक्ट है. 

Featured Video Of The Day
Asaduddin Owaisi Exclusive Interview: सरकार Waqf Bill के बहाने भ्रम फैला रही है: असदुद्दीन ओवैसी
Topics mentioned in this article