Red Sea फिल्म फेस्टिवल 2022 में सोनम कपूर ने स्टाइलिश अंदाज में बिखेरा जलवा

Red Sea फिल्म फेस्टिवल 2022 के लिए सोनम ने एक कस्टम रूबी रेड रामी कादी स्ट्रक्चर्ड गाउन चुना

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सोनम कपूर बेहद खूबसूरत लग रही हैं


सोनम कपूर हमेशा अपने स्टाइलिश अंदाज की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनके फैन्स भी उनकी लेटेस्ट तस्वीरें आने का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. एक्ट्रेस को हाल में रेड कारपेट पर जलवा बिखेरते हुए देखा गया. सोनम हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. Red Sea फिल्म फेस्टिवल 2022 के लिए, सोनम ने एक कस्टम रूबी रेड रामी कादी स्ट्रक्चर्ड गाउन चुना. उन्होंने बेल स्लीव्स वाली एक ड्रामेटिक स्लिक साटन डचेस केप ऐड की. अपने बालों को नीट बन में बांधने के साथ, एक्ट्रेस ने एक स्टेटमेंट डायमंड नेकलेस और शाइनी आईलिड्स वाला एक ग्लैमरस मेकअप, ब्लेंडेड कोहल, हाइलाइटेड और ब्लश्ड चीक्स के साथ पिंक लिप्स का ऑप्शन चुना.

रेड सी फिल्म फेस्टिवल में एक और अपीयरेंस के लिए सोनम कपूर को सारा म्राड के एक स्ट्रक्चर्ड, ड्रामेटिक येलो गाउन में देखा गया था. मैरीगोल्ड गाउन में एक ऑफ-शोल्डर स्टाइल और एक ड्रामेटिक नेकलाइन थी. सोनम ने स्लीक बन, ड्रॉप इयररिंग्स और ग्लैम मेकअप के साथ अपने लुक को बैलेंस किया.


पेस्टल ब्लू टैसल ड्रेस में सोनम कपूर बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इंटरनेशनल डिजाइनर टॉलर मर्मो की काफ्तान ड्रेस, में एक टर्टलनेक डिटेलिंग, एक फ्री-फ्लोइंग सिल्हूट और बॉर्डर पर फ्रिंज थी. लुक को कम्पलीट करने के लिए उन्होंने व्हाइट स्ट्रैपी हील्स को चुना.

सोनम कपूर के शानदार स्टाइल ने एक बार फिर हमें दीवाना बनाया. कुछ दिन पहले, उन्हें एयरपोर्ट पर बेहद स्टाइलिश लुक में देखा गया. उन्होंने होमग्रोन लेबल दो तक केह से मैचिंग ब्लेज़र के साथ ग्रैफिटी-प्लीटेड ड्रेस चुनी. एक्ट्रेस ने आउटफिट के साथ मैचिंग मेकअप किया और फैन्स पर जादू चलाया. आप एक्ट्रेस के इस लुक को ऑफिशियल पार्टी के दौरान ट्राई कर सकती हैं.

सोनम कपूर ने कुछ वक्त पहले अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिसमें वह ज़ेब्रा प्रिंट मिडी में नजर आईं. सोनम ने इस आउटफिट में एक ब्लैक प्रिंटेड ट्रेंच कोट की लेयरिंग की. ब्लैक बूट्स, वेस्ट बेल्ट और चंकी गोल्डन ईयरिंग्स ने उनके डीवा लुक को कम्पलीट किया. 

सोनम कपूर का फैशन सेंस कमाल का है.

Featured Video Of The Day
Trump Tariff के चलते असमंजस में Indian Market, Basmati Rice के Export पर पड़ा असर
Topics mentioned in this article