शोभिता धुलिपाला ने एथनिक आउटफिट में फैन्स को बनाया दीवाना

शोभिता धुलिपाला एथनिक आउटफिट में हमेशा बेहद खूबसूरत लगती हैं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
शोभिता धुलिपाला बेहद खूबसूरत लग रही हैं

शोभिता धुलिपाला उस समय से हमारे रडार पर हैं जब उन्होंने 'मेड इन हेवन' में डेब्यू किया था.एक्ट्रेस कभी भी एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटती हैं और उनका फैशन सेंस कमाल का है. इसमें कोई शक नहीं कि उनके फैन्स एक्ट्रेस के सोशल और पब्लिक अपिरियंस से मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. इस बार चेन्नई में 'पोन्नियिन सेलवन 1' की सक्सेस पार्टी में शामिल होने के दौरान शोभिता ने मैटेलिक साड़ी ड्रेस में सबका ध्यान खींचा. एसेंबल में एक नेचुरल शीन थी और फ्यूजन ड्रेसिंग का एक बेहतरीन एग्जांपल था. वन-शोल्डर वाले इस आउटफिट में नेकलाइन पर रैप डिटेलिंग के साथ एसिमेट्रिकल हेमलाइन और पूरे बेज रंग में आर्टिस्टिक प्रिंट्स थे. उन्होंने लेस-अप बेज हील्स और बैगूएट के साथ अपने लुक को और बेहतर बनाया. सोभिता के ग्लैमरस मेकअप में कोहल-रिम्ड आईज, वेल-कॉन्टूर्ड चीक्स और ग्लॉसी रेड लिप कलर शामिल था.

इस महीने मुंबई में आयोजित एले ब्यूटी अवॉर्ड्स के लिए, शोभिता धुलिपाला ने रॉयल ब्लू एसेंबल के साथ स्टाइलिश ड्रेसिंग में एक कलरपॉप जोड़ा. अकारो के ब्लू आउटफिट में शोभिता गॉर्जियस लग रही थीं. उनके आउटफिट में टिनी व्हाइट मोटिफ्स के साथ एक कॉलर वाली नेकलाइन थी. उन्होंने शिमरी आईलिड्स, कोहल्ड आईज और बोल्ड रेड लिप कलर के साथ एक ग्लैमरस मेकअप का ऑप्शन चुना और जलवा बिखेरा. लुक को कम्पलीट करने के लिए उन्होंने अपने बालों को स्लीक बन में बांधा था.

Advertisement

Advertisement

शोभिता धुलिपाला ने कपड़ों के ब्रांड अरोका की शानदार मिडी ड्रेस पहनी और हमें मंत्रमुग्ध कर दिया. व्हाइट कलर की स्लीवलेस बॉडीकॉन ड्रेस में फ्रंट की तरफ डिटेलिंग वाली प्लीट्स थीं और नेचुरल शीन थी, जो शानदार लग रही थी. एक्सेसरीज के लिए, शोभिता ने स्ट्रैपी व्हाइट हील्स की एक जोड़ी चुनी. एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप, सॉफ्ट कोहल्ड आईज और न्यूड मैट लिप कलर का ऑप्शन चुना, उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ दिया.

Advertisement
Advertisement

शोभिता को अपने वॉर्डरोब के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है, हमारे पास इसके पर्याप्त प्रूफ हैं.

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh के एक गांव में नहीं है पानी, टूट रहीं शादियां, बच्चे नहीं जा पाते स्कूल